scriptगाजे-बाजों के साथ मतदान के लिए निकली कलश यात्रा, घर-घर पीले चावल देकर दिया आमंत्रण | Patrika News
सागर

गाजे-बाजों के साथ मतदान के लिए निकली कलश यात्रा, घर-घर पीले चावल देकर दिया आमंत्रण

ईएफए पं.रविशंकर शुक्ल कन्या स्कूल की छात्राओं ने बुधवार को मतदान जागरूकता के लिए कलश आमंत्रण रैली निकाली।

सागरMay 02, 2024 / 07:49 pm

रेशु जैन

ravishankar school

ravishankar school

7 मई को सागर लोकसभा सीट के लिए होगा मतदान, शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

सागर. ईएफए पं.रविशंकर शुक्ल कन्या स्कूल की छात्राओं ने बुधवार को मतदान जागरूकता के लिए कलश आमंत्रण रैली निकाली। मतदान करने के लिए लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रण दिया। कक्षा 12वीं की प्रथम श्रेणी प्राप्त 312 एवं 10वीं की 174 छात्राओं ने नगरवासियों से मतदान का आह्वान किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने किया मतदान जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली में सहायक संचालक रेणु परस्ते, बीइओ मनोज तिवारी एवं गजेंद्र बोहत उपस्थित रहे। शिक्षिका हीरामाणि विश्वकर्मा एवं शिक्षक हरिओम तिवारी ने शंखनाद किया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने 51 कलश सिर पर रखकर मतदान के लिए आमंत्रण दिया। रैली को लोगों ने अपार समर्थन दिया। पुष्पवर्षा हुई और शीतल पेय आदि पिलाया। छात्राओं ने विविध प्रांतों की वेशभूषा धारण कर सभी को अनेकता में एकता का संदेश दिया। विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शुभा मिश्रा, नोडल अधिकारी राजू प्रसाद अहिरवार, प्रभारी शिक्षिका मालिनी जैन, रंजीता जैन, सरोज जैन, रिंकी राठौर, मीनाक्षी पटैल, डॉ ख्याति बेलापुरकर एवं उमेदी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
वाहन रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

सागर. भारत स्काउट गाइड ने दीपक, रंगोली एवं वाहन रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम जेडी मनीष वर्मा एवं डीइओ अरविंद जैन के मार्गदर्शन आयोजित हुआ। इस मौके पर कंचन सिंह, लीलाधर अहिरवार , मुंशी लाल अहिरवार, मंजू लता राय, कृष्णा साहू, मोहमद शाहबान, हसन कब मास्टर, भगवान सिंह लोधी, कार्षिका पटेल, शिवानी पटेल, जान्हवी कश्यप एवं राहुल सेन आदि मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता गीतों पर हुई प्रतियोगिता

सागर. जिला प्रशासन एंव डॉ. हरिसिंह गौर विवि के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता गीतों पर आधारित प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक आर्य थे। अध्यक्षता कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने की। विशेष अतिथि पीसी शर्मा, रूपेश उपाध्याय, विजय डहेरिया, अदिति यादव, भव्या त्रिपाठी एवं प्रो. एडी शर्मा रहें। कुलपति डॉ गुप्ता ने कहा मतदान किसी भी देश के लिए गर्व का विषय होता है। विश्व में अनेक ऐसे देश रहे है जिन्होंने लिंग के आधार पर मतदान में भेदभाव किया है, भारतीय लोकतंत्र ने स्वतंत्रता के पश्चात ही समानता के अधिकार के आधार पर मतदान का अधिकारी दिया है। मतदाता जागरूकता के गीतों पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। समन्वय डॉ. अमर कुमार जैन एवं आनंद मंगल बोहरे ने किया। संचालन डॉ. आशुतोष मिश्रा एवं आभार डॉ. राकेश सोनी ने माना। सामूहि सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सी.एम.राइज स्कूल प्रथम स्थान पर शैलेष मेमोरियल स्कूाल द्वितीय स्थान पर तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहें। दीपक आर्य कलेक्टरर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कार एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मासनित किया। मतदाता जागरूकता के गीतो पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ अमर कुमार जैन तथा आनंद मंगल बोहरे सहायक स्वीेप नोडल अधिकारी तथा संचालन डॉ आशुतोष मिश्रा तथा आभार डॉ राकेश सोनी डॉ हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय ने माना कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अतिरिक्त 300 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

Home / Sagar / गाजे-बाजों के साथ मतदान के लिए निकली कलश यात्रा, घर-घर पीले चावल देकर दिया आमंत्रण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो