scriptvideo: हर्षोल्लास से मनाई गई महावीर जयंती, निकाली गई शोभायात्रा | Mahavir Jayanti celebrated with euphoria | Patrika News
सागर

video: हर्षोल्लास से मनाई गई महावीर जयंती, निकाली गई शोभायात्रा

मंदिरों में हुए आयोजन

सागरApr 17, 2019 / 10:27 pm

sachendra tiwari

euphoria

euphoria

बीना. नगर में भगवान महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाईगई। सुबह महिला परिषद द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई और इसके बाद श्रीजी की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकली। जैन मंदिरों में अभिषेक और पूजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए।
शोभायात्रा का शुभारंभ इटावा जैन मंदिर से किया गया, जो सर्वोदय चौराहा, स्टेशन रोड, बड़ी बजरिया, महावीर चौक, कच्चा रोड होते हुए मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में अहिंसा झांकी और टीले वाले बाबा की झांकी सजाई गई थी। साथ ही भक्त भगवान चंवर हिलाते भक्ति करते चल रहे थे। इसके उपरांत मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, आरती प्रदीप मनीष जैन द्वारा संपन्न कराया गया। परिषद द्वारा पालना डाला गया। इस अवसर पर गीता चौधरी द्वारा मिठाई वितरित गई, शाम 7 बजे परिषद द्वारा आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके बाद मां त्रिशला के 16 स्वप्न का नाटिका के माध्यम से बच्चों द्वारा मंचन किया गया।मंगलाचरण मीनू शास्त्री, विनीता जैन ने किया। कार्यक्रम में महिला परिषद अध्यक्ष अर्चना शाह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
खुरई रोड पर हुआ भंडारे का आयोजन
नवयुवक मंडल द्वारा खुरई रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया। भगवान महावीर जयंती पर भंडारे का यह नौवां वर्ष है। भंडारे में सैकड़ों लोग भोजन करने पहुंचे। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक भंडारा चला। इस अवसर पर मनीष सिंघई, राकेश जैन, अंकुश जैन, मुकुल जैन, महावीर जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Home / Sagar / video: हर्षोल्लास से मनाई गई महावीर जयंती, निकाली गई शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो