scriptशीत लहर के साथ पारा खिसका नीचे, बढ़ने लगी ठिठुरन | Mercury slips down with cold wave, chills will start to rise | Patrika News
सागर

शीत लहर के साथ पारा खिसका नीचे, बढ़ने लगी ठिठुरन

नगरपालिका ने शुरू नहीं कराए अलाव

सागरDec 06, 2019 / 08:56 pm

sachendra tiwari

Mercury slips down with cold wave, chills will start to rise

Mercury slips down with cold wave, chills will start to rise

बीना. अचानक मौसम में आए परिवर्तन के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कुछ दिनों से शीत लहर के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है। रात का पारा 15 डिसे से नीचे तक पहुंच रहा है, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाती है।
ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं, लेकिन नगरपालिका द्वारा अभी तक शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है। जबकि रात के समय चौराहा, तिराहों पर अलाव की जरूरत पड़ती है। रात के समय गश्त करने वाले पुलिसकर्मी भी परेशान होते हैं। अलाव के लिए लकड़ी न डलने के कारण लोग कागज, पन्नी जला रहे हैं।
फसलों को होगा फायदा
वर्तमान में पड़ रही ठंड से फसलों को लाभ होगा। कीटों का प्रभाव भी नहीं हो पाएगा। किसानों ने बताया कि वर्तमान में जो ठंड पड़ रही है उससे फसल को लाभ होगा। यदि आगे ठंड ज्यादा होती तो तुषार लगने की संभावना बढ़ जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो