scriptइस स्कूल के फर्नीचर पर पनप रहे लार्वा, बच्चे भयभीत, ये है स्कूल का आलम | Mosquito larvae growing at school furniture children frightened | Patrika News
सागर

इस स्कूल के फर्नीचर पर पनप रहे लार्वा, बच्चे भयभीत, ये है स्कूल का आलम

20 लाख रुपए के फर्नीचर में जंग भी लगी

सागरSep 21, 2018 / 05:02 pm

manish Dubesy

Mosquito larvae growing at school furniture children frightened

Mosquito larvae growing at school furniture children frightened

सागर. कैंट स्थित शासकीय डीएनसीबी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए इन दिनों डेंगू का खतरा बना हुआ है। वजह है यहां के मैदान और छत पर महीनों से रखा हुआ फर्नीचर। फर्नीचर में बारिश का पानी भर जाने से इसमें डेंगू के लार्वा हो गए हैं। दरअसलए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और रोटरी क्लब के सहयोग से नरयावली विधानसभा के 15 स्कूलों के लिए 20 लाख रुपए का फर्नीचर जुलाई में बुलाया गया थाए लेकिन समय पर संबंधित स्कूलों को बांटा नहीं गया। फर्नीचर बुलाने वाले किसी बड़े कार्यक्रम को आयोजत करके इन्हें स्कूलों में पहुंचाने का इंतजार कर रहे हैं। फर्नीचर में बारिश का पानी भर गया है। जंग लगने के साथ डेंगू के लार्वा भी हो गए हैं। यहां 700 सीटर फर्नीचर मैदान में रखा दिया गया, इस वजह से सफाई भी नहीं हो पा रही है। स्कूल प्रबंधन की मानें तो दो माह से ग्राउंड की सफाई नहीं हो पाई है, इससे विद्यार्थी भी परेशान हैं।
सोनकक्ष से मंगाया था
यहां २ जुलाई से पूरे माह तक फर्नीचर आता रहा। यह सोनकक्ष से मंगाया गया है। करीब २० लाख रुपए से इसे खरीदा गया है, जिसमें रोटरी क्लब ने १० लाख और विधायक लारिया ने १० लाख रुपए विधायक निधी से दिए हैं। इसे रोटरी संस्था द्वारा बनवाया गया है। 600 सीटर फर्नीचर में जंग लग गई, लेकिन इसे बांटने का कोई प्रयास नहीं किया गया। स्कूलों में तिमाही परीक्षा भी खत्म हो रही है, लेकिन फर्नीचर नहीं पहुंचा है। नरयावली के बम्होरी बीका, कुड़ारी, केरवना, भैंसा, मैनपानी, कर्रापुर, नरयावली और मेहर शासकीय हाइस्कूल सहित १६ स्कूलों के लिए यह फर्नीचर मंगाया गया है। प्राचार्य एमके करन ने बताया कि फर्नीचर नहीं उठने से मैदान पर खेलकूद की गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं। कुछ फर्नीचर छत पर भी रखा गया है।


& फर्नीचर ३-४ दिन में बांटा जाएगा, जल्द ही तारीख निर्धारित होगी।
प्रदीप लारिया, विधायक नरयावली

जुलाई में फर्नीचर मंगाया गया था। जिसे एक सप्ताह के भीतर बांट दिया जाएगा।
संस्था कार्यक्रम कराने की
तैयारी कर रही है।
मुकेश साहू, रोटरी क्लब सागर फिनिक्स

 

 

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो