scriptनैक ग्रेड बढ़ाने कॉलेज में तैयारियां शुरू, बनाई जा रही रिपोर्ट | NAC team can come soon at PG College | Patrika News
सागर

नैक ग्रेड बढ़ाने कॉलेज में तैयारियां शुरू, बनाई जा रही रिपोर्ट

मई में आ सकती है नैक टीम

सागरMar 05, 2019 / 08:04 pm

sachendra tiwari

NAC team can come soon at PG College

NAC team can come soon at PG College

बीना. शासकीय पीजी कॉलेज की वर्तमान में नैक ग्रेड बी है और इस वर्ष मई में नैक टीम का दौरा संभावित है। नैक ग्रेड बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन अभी से तैयारियों में जुट गया है।
कॉलेज भवन की मरम्मत, पुताई का कार्य शुरू हो गया है। साथ ही पांच वर्षों में कॉलेज में जो गतिविधियां हुई हैं और उपलब्धियां रही हैं उनकी रिपोर्ट तैयार कर नैक को भेजी जा रही है। रिपोर्ट जाने के बाद टीम द्वारा निरीक्षण की डेट दी जाएगी। नैक कॉर्डिनेटर डॉ. माहिरा परवीन ने बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है और रिपोर्ट तैयार होने के बाद नैक को भेजी जाएगी। रिपोर्ट भेजने के कुछ दिनों बाद निरीक्षण की डेट आएगी। गौरतलब है कि नैक टीम द्वारा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, भवन, खेल कूंद गतिविधियां, रिसर्च गतिविधि सहित सभी सुविधाओं को देखा जाता है और इसी के अनुसार ही ग्रेड तय होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो