scriptयोग्यता के अनुसार करें व्यवसाय का चयन, नई तकनीक का करें उपयोग | Organizing a career fair at PG College | Patrika News
सागर

योग्यता के अनुसार करें व्यवसाय का चयन, नई तकनीक का करें उपयोग

कॅरियर अवसर मेले में 78 विद्यार्थी हुए चयनित

सागरFeb 18, 2019 / 09:33 pm

sachendra tiwari

Organizing a career fair at PG College

Organizing a career fair at PG College

बीना. शासकीय पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर पहले दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष नीतू अज्जू राय ने कहा कि विद्यार्थी अपनी योग्यता एवं क्षमता को ध्यान में रखते हुए सही व्यवसाय, उद्योग का चयन करें। जिला पंचायत सदस्य शशि कैथोरिया ने कहा कि युवा रोजगार, स्व-रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें। कृषि और अन्य क्षेत्रों में स्व-रोजगार की नवीनतम विधियों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनें। जनपद पंचायत अध्यक्ष सावित्री यादव ने भी विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। कॅरियर अवसर मेला में महेन्द्रसिंह ठाकुर, श्रीराम पाराशर, अशोक मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को अपने कॅरियर के प्रति जागरुक किया। मेला संयोजक डॉ. एमएल सोनी ने कॅरियर अवसर मेला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मेले में आरबी एग्रो बीना, गेल इंडिया इंस्टीट्यूटर ऑफ स्किल गुना, आयशर इंदौर, आईएल एंड एफएस, अभय मुद्रा एजुकेशनल एंड रिसर्च डवलपमेंट एंड ऑर्गनाइजेशन बीना, एलआईसी बीना, एक्सिस बैंक बीना, बजाज फायनेंस, गोमती नंदन पब्लिक स्कूल, बीओआरएल अस्पताल सहित अनेक संस्थाएं शामिल हुईं और 78 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ. एके जैन, डॉ. चंदा रत्नाकर, मो. रफीक शेख ने संबोधित किया। मेले में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एनएस भोगल भोपाल, अतिरिक्त संचालक कृषि ओपी शर्मा, संजीव अवस्थी, संजय यादव, जशरथसिंह लोधी, गोहर खान आदि ने विद्यार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में मार्गदर्शन दिया। संचालन प्रो. आरएस तिवारी और आभार आरके वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर डॉ. माहिरा परवीन, डॉ. व्हीके अग्निहोत्री, डॉ. नमिता अग्निहोत्री, डॉ. उषा तिवारी, मनोज कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे। मेले में स्टॉल भी लगाए गए थे और स्टॉलों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए पे्ररित किया गया।
ओपन क्विज का हुआ आयोजन
मेले के साथ ओपन क्विज का भी आयोजन किया गया। जिसका संचालन एसके पंथी ने किया। जिसमें प्रथम स्थान मुस्कान खान, अरवान खान और सुरजीत साहू ने प्राप्त किया। जिन्हें प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Home / Sagar / योग्यता के अनुसार करें व्यवसाय का चयन, नई तकनीक का करें उपयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो