scriptरोपे फलदार पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प | patrika harit pradesh abhiyan | Patrika News
सागर

रोपे फलदार पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान

सागरAug 10, 2020 / 07:58 pm

sachendra tiwari

patrika harit pradesh abhiyan

patrika harit pradesh abhiyan

बीना. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत सोमवार को दो जगह पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के बाद सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया, जिससे धरती को हराभरा बनाया जा सके।
शासकीय पीजी कॉलेज के वनस्पति गार्डन में अमरुद, अनार के पौधे रोपे गए। प्राचार्य डॉ. एमएल सोनी ने बताया कि इस वर्ष दो सौ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आम, अमरुद, अनार, जामुन सहित अन्य फलदार पौधे शामिल हैं। पौधों को सुरक्षित रखने ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं या फिर उन्हें सुरक्षित जगह पर रोपा जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. व्हीके अग्निहोत्री, डॉ. एके जैन, प्रो. आरएस तिवारी, सतीश राय, नागेन्द्र सिंह, गौरव नेलवाल, नजर अली आदि उपस्थित थे।
मुनगा के पौधे रोपे
समन्वय मंडपम के सहयोग से खुरई रोड स्थित वेयरहाउस परिसर में दस पौधे मुनगा के रोपे गए। मुनगा कुपोषण दूर करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर है, इसलिए इसका ज्यादा से ज्यादा रोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर मिट्ठूलाल प्रजापति, जसवंत सिंह, अनुज, प्रिया राठौर, सूरज ग्वाल, वृंदावन कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Home / Sagar / रोपे फलदार पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो