scriptजरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग | People coming forward to help the needy | Patrika News
सागर

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग

अब स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

सागरApr 05, 2020 / 08:13 pm

anuj hazari

People coming forward to help the needy

People coming forward to help the needy

बीना. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने जरूरतमंदों और सफाईकर्मियों को राशन वितरित किया, जिसमें आटा, दाल, चावल, शक्कर, चायपत्ती, तेल, मसाले के पैकेट बांटे गए। राशन वितरण के पहले सभी लोगों के हाथ सेनेटाइज किए गए और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया। इसके पहले आल इंडिया गार्ड एसोसिएशन द्वारा भी जरुरतमंदों के िलए भोजन वितरित किया था। इसी प्रकार से कई अन्य रेलवे कर्मचारी भी भोजन वितरित कर रहे हैं। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक वीके दुबे, डिप्टी एसएस संजय जैन, दीपक जैन, आरके गुप्ता, एसके पंथी, आरके श्रीवास्तव, रवि राय, अफसर अली, शशिभूषण, काशीराम, समीर, शुभम यादव, महेश श्रीवास्तव, आशीष झा, जसवंत शामिल रहे।
वाणिज्य विभाग ने वितरित किया भोजन
रेलवे वाणिज्य विभाग द्वारा रविवार को वाणिज्य निरीक्षक मंडल ऑफिस के सामने स्टेशन पर काम करने वाले करीब पचास से ज्यादा कुलियों को भोजन वितरित किया गया। इसके अलावा उनकी सुरक्षा के लिए मास्क भी दिए गए।

Home / Sagar / जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो