scriptvideo: यहां सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, चली गई कुर्सी | Removal of Sarpanch of Gram Panchayat Mandi Bamora | Patrika News
सागर

video: यहां सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, चली गई कुर्सी

19 पंचों ने किया सरपंच के खिलाफ मतदान

सागरFeb 04, 2019 / 09:26 pm

sachendra tiwari

Removal of Sarpanch of Gram Panchayat Mandi Bamora

Removal of Sarpanch of Gram Panchayat Mandi Bamora

प्रशांत सोलंकी@मंडीबामोरा. ग्राम पंचायत बामोरा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए आयोजित शक्ति परीक्षण में 19 पंचों ने सरपंच के खिलाफ मतदान किया है। जिससे अब महिला सरपंच मुन्नीबाई आदिवासी को पद से पृथक कर दिया गया है। इसके बाद शेष कार्यकाल के लिए आगामी दिनों में विशेष सम्मेलन आयोजित कर इसी आरक्षित वर्ग से सरपंच का चुनाव होगा।
सोमवार करीब 2 घंटे चली शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया में उपसरपंच सहित 19 पंच उपस्थित रहे और सरपंच के खिलाफ मतदान कर अविश्वास प्रस्ताव पारित कराया। शक्ति परीक्षण प्रक्रिया में सरपंच मुन्नीबाई सहित एक अन्य महिला पंच शामिल नहीं हुईं। पंचायत कार्यालय में आयोजित इस प्रक्रिया में आगे कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसलिए पीठासीन अधिकारी व तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल ने इसकी वीडियोग्राफी भी कराई है।
पंच नाखुश थे अब होगा विकास
उपसरपंच वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि पंचायत में विकास कार्य नहीं हो रहे थे, जिससे सभी पंच नाखुश व परेशान थे। सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। हालांकि अब मामला कमिश्नर के पास विचाराधीन है। पंचायत बाहरी लोग चला रहा थे। अब शेष कार्यकाल में समुचित विकास कार्य होंगे
होगा विशेष सम्मेलन
19 पंचों ने अविश्वास के पक्ष में मतदान कर अविश्वास प्रस्ताव पारित कराया है। शेष कार्यकाल के सरपंच के चुनाव के लिए विशेष सम्मेलन कराया जाएगा। जिसमें आरक्षित सीट पर सरपंच का चुनाव होगा।
प्रशांत अग्रवाल, तहसीलदार

Home / Sagar / video: यहां सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, चली गई कुर्सी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो