जाम में फंसे लोग, कई पटरी पार करके गए दूसरी तरफ
सागर
Updated: June 28, 2022 08:18:24 pm
बीना. मंगलवार को लांग हॉल मालगाड़ी के कारण सागर गेट करीब आधा घंटे तक बंद रहा इस दौरान गेट के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। वहीं दूसरी तरफ कई लोग गेट खुलने में समय लगने के कारण पटरी पार करके दूसरी तरफ गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12.20 बजे कटनी की ओर से आ रही लांग हॉल मालगाड़ी का स्टाफ बदले जाने के कारण ट्रेन करीब आधा घंटे तक सागर गेट के पास खड़ी रही, सिग्नल पार न होने से गेट को नहीं खोला जा सका। दरअसल एक मालगाड़ी करीब छह सौ मीटर लंबी होती है, जो सिग्नल तक पहुंचते समय गेट से पार हो जाती है और गेट खोल दिया जाता है, लेकिन मंगलवार को लांग हॉल ट्रेन, जिसमें दो मालगाड़ी एक साथ जुड़ी होने के कारण पहली मालगाड़ी का इंजन रेलवे स्टेशन के स्टार्ट सिग्नल पर था, तो दूसरी मालगाड़ी का इंजन सागर गेट केबिन से करीब दो सौ मीटर पहले था। करीब 1200 मीटर से ज्यादा लंबी ट्रेन को निकलने में समय लग गया और ट्रेन सागर गेट पर खड़ी रही। इस दौरान भीषण गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब हो गई। मालगाड़ी कटनी से भोपाल की ओर जा रही थी।
बदला गया स्टाफ
दोनों मालगाड़ी में अलग-अलग स्टाफ था, जो कटनी से ट्रेन लेकर आ रहे थे इस स्टाफ को स्टेशन पर बदला जाना था। इसमें पहले स्टाफ को बदलने में दस मिनट तो दूसरी ट्रेन से स्टाफ को बदलने में दस मिनट का समय लग गया। इसके बाद यह ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ी इस वजह से गेट बंद रहा।
जाम में फंसे लोगों का हाल हुआ बेहाल
रेलवे गेट के लंबे समय तक बंद रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। इसके बाद जब गेट खोला गया तो जल्द निकलने की होड़ में वाहन फंसे रहे। इस वजह से वहां पर जाम की स्थिति निर्मित हुई। यहां पर आए दिन लोगों को इस प्रकार की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान लोग एक तरफ से दूसरी तरफ पटरी पार करके गए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें