scriptविद्यार्थियों को नहीं मिली गणवेश, स्वतंत्रता दिवस पर रंग—बिरंगे कपड़ों में आएंगे नजर | Students did not get uniform | Patrika News
सागर

विद्यार्थियों को नहीं मिली गणवेश, स्वतंत्रता दिवस पर रंग—बिरंगे कपड़ों में आएंगे नजर

विद्यार्थियों के खातों में सीधे डाले जाने हैं रुपए

सागरAug 12, 2019 / 08:41 pm

sachendra tiwari

Students did not get uniform

Students did not get uniform

बीना. पिछले शिक्षा सत्र में भी विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिल पाई थी और इस वर्ष भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हो रही है। अभी तक विद्यार्थियों के खातों में गणवेश राशि नहीं पहुंची है। स्वतंत्रता दिवस पर भी विद्यार्थी इस वर्ष रंग-बिरंगी गणवेश में नजर आएंगे।
शिक्षा विभाग द्वारा पिछले वर्ष गणवेश बनाने का जिम्मा एनआरएलएम के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को दिया गया था, लेकिन समूहों द्वारा न तो समय पर गणवेश तैयार की गई थी और कपड़ा की क्वालिटी भी ठीक नहीं थी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को गणवेश भी नहीं मिल पाई थी। गणवेश की घटिया क्वालिटी का मुद्दा भी हर जगह से उठा था। इसके बाद इस वर्ष सीधे विद्यार्थियों के खातों में गणवेश राशि डालने का निर्णय लिया गया है, लेकिन अभी तक खातों में राशि नहीं पहुंची है। ऐसी स्थिति में जिन विद्यार्थियों के पास पुरानी गणवेश वह उसका उपयोग कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी शीघ्र ही गणवेश राशि आने की बात कह रहे हैं।
इस सप्ताह आ जाएगी राशि
विद्यार्थियों के खातो में इस सप्ताह राशि आ जाएगी, जिससे विद्यार्थी गणवेश तैयार कराएंगे।
डीसी चौधरी, बीआरसीसी, बीना
फेक्ट फाइल
प्राथमिक स्कूल 172
माध्यमिक स्कूल 70
विद्यार्थी संख्या- करीब 16,000

Home / Sagar / विद्यार्थियों को नहीं मिली गणवेश, स्वतंत्रता दिवस पर रंग—बिरंगे कपड़ों में आएंगे नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो