सागर

टास्कफोर्स ने बाल मजदूरी से 6 बच्चों को कराया मुक्त

शहर के अलग-अलग स्थानों पर दुकानों कराया जा रहा था काम

सागरFeb 27, 2020 / 07:27 pm

Rajendra Gaharwar

सागर/ जिला प्रशासन द्वारा बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए गठित विशेष टास्क फोर्स द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर दुकानों पर काम करते मिले 6 बच्चों को अपनी सुरक्षा में लेकर समझाइश देते हुए उन्हें परिजन को सौंप दिया गया। इधर बच्चों से काम कराने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार किया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- देश में सबसे महंगी है यहां बिजली, फिर भी बढ़ने वाले हैं दाम!

जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग के एसके शुक्ला, पीके जैन और श्वेता स्मिता, महिला एवं बाल विकास विभाग अरुण शर्मा और विशेष किशोर इकाई की तीन सदस्यीय विशेष टास्क फोर्स में शामिल ज्योति तिवारी, सतीश तिवारी, मुकेश यादव व चाइल्ड लाइन के खेमराज पटेल, सुषमा यादव की टीमों ने बुधवार को शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां हर 20 मिनट में एक महिला पर आता है खतरा, रिपोर्ट में जानिए कारण

 

इस दौरान पीली कोठी क्षेत्र स्थित मनोज ऑटोमोबाइल, तिलकगंज में मालगोदाम न्यू आजम बेल्डिंग वर्क, स्टेशन रोड पर टिंकू आर्ट एक्रेलिक रेडियम, कबूला पुल स्थित गोविंद मैकेनिकल वक्र्स, भगवानगंज स्थित भारत ग्लास हाउस पर 15 से 16 वर्ष आयु के 6 किशोर काम करते मिले। इन बच्चों से काम कराने पर दुकानदारों से जवाब तलब किया गया है।

Home / Sagar / टास्कफोर्स ने बाल मजदूरी से 6 बच्चों को कराया मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.