scriptबड़ा बाजार, चकराघाट में तनाव बरकरार, बंद रहे बाजार, पुलिस ने भांजी लाठियां, कर्फ्यू जैसी बनी स्थिति | Patrika News
सागर

बड़ा बाजार, चकराघाट में तनाव बरकरार, बंद रहे बाजार, पुलिस ने भांजी लाठियां, कर्फ्यू जैसी बनी स्थिति

मंदिर तोड़ने का विवाद:बिगड़ते हालात देख पूरे जिले की फोर्स को कोतवाली थाना क्षेत्र में किया तैनात सागर. कोतवाली थाना क्षेत्र में जैन समाज के लोगों द्वारा हिंदू मंदिर को तोड़ने के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ा बाजार, चकराघाट, लक्ष्मीपुरा, सराफा में घटना के बाद से लगातार तनाव की […]

सागरJan 06, 2025 / 07:54 pm

नितिन सदाफल

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मंदिर तोड़ने का विवाद:बिगड़ते हालात देख पूरे जिले की फोर्स को कोतवाली थाना क्षेत्र में किया तैनात

सागर. कोतवाली थाना क्षेत्र में जैन समाज के लोगों द्वारा हिंदू मंदिर को तोड़ने के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ा बाजार, चकराघाट, लक्ष्मीपुरा, सराफा में घटना के बाद से लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को चक्काजाम समाप्त होने के बाद पूरी रात जहां-तहां मारपीट, पथराव की घटनाएं होती रहीं और पुलिस तमाशबीन बनी रही। रविवार सुबह सराफा के पास फिर से हिंदू संगठनों के लोगों का जमावड़ा हुआ तो पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया, वहीं लक्ष्मीपुरा व इतवारा बाजार क्षेत्र में पुलिस ने युवाओं पर लाठियां भी भांजी। विवाद के दूसरे दिन क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए कोई असरदार प्रयास नहीं हुए।

बाजार रहे बंद

विरोध के चलते लगातार दूसरे दिन बड़ा बाजार के साथ सराफा बाजार बंद रहा। यहां हिंदू संगठनों ने सागर बंद का एलान कर दिया था, जिसके चलते शहर के मुख्य बाजार कटरा, गुजराती बाजार में मेडिकल स्टोर के अलावा इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली नजर आईं। बाजार में जैन समाज के लोगों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

जैन मंदिर की सुरक्षा में बैठे रहे अधिकारी

विवाद के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने लक्ष्मीपुरा स्थित जैन मंदिर पर बीती रात में पत्थर फेंके थे, इसके बाद रविवार को पुलिस के अलावा कई अधिकारी जैन मंदिर की सुरक्षा में पूरे दिन कुर्सियां डालकर बाहर बैठे रहे। वहीं क्षेत्र में शहर-मकरोनिया के 7 थानों के अलावा, बंडा, सानौधा, गौरझामर, सुरखी थाना का बल और लाइन से रिजर्व बल भी बुलाया गया।

लॉ एंड ऑर्डर के लिए निकाला फ्लैग मार्च

बड़ा बाजार के तहत आने वाले 6 से 7 वार्डों में तनाव की स्थिति को देखते हुए रविवार की शाम कलेक्टर संदीप जीआर की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। प्रशासन दोनों पक्षों को बैठाकर जल्द ही समस्या का हल निकालेगा।

महाकाल नाम पर ली आपत्ति

हिंदू मंदिर तोड़ने के मामले में पुलिस ने जिस माेनू जैन महाकाल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है, उसके नाम को लेकर जय महाकाल हिंदू संगठन ने आपत्ति ली है। संगठन अध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि मोनू केवल राजनीतिक लाभ लेने नाम के साथ महाकाल लिखता है। संगठन में रहते हुए उसने भ्रष्टाचार किया था, जिसके चलते 2018 में उसे हटा दिया गया था।

विधायक बोले- तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्व

विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर में हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वो असामाजिक तत्व हैं, जिन्होंने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने खुद पुलिस से स्पष्ट रूप से कहा है, जिससे आगे ऐसी घटना न हो। जैन हिंदुओं से अलग नहीं हैं, हम उन्हीं की एक शाखा हैं, हम हमेशा से हिंदुओं के साथ रहे हैं।
टीआई को हटा दिया है
कोतवाली थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस टीमें लगातार फ्लैग मार्च कर रहीं हैं, जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, पुलिस की 24 घंटे तैनाती रहेगी। दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं और सभी लोग शांति चाहते हैं।
– प्रमोद वर्मा, आइजी, सागर रेंज

Hindi News / Sagar / बड़ा बाजार, चकराघाट में तनाव बरकरार, बंद रहे बाजार, पुलिस ने भांजी लाठियां, कर्फ्यू जैसी बनी स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो