scriptसर्वे में नहीं भेजी सिलार नदी पुलिया की ऊंचाई कम होने की जानकारी, अब दो गांव के लोग भुगत रहे परेशानी | The information about the decrease in the height of the Silar river cu | Patrika News
सागर

सर्वे में नहीं भेजी सिलार नदी पुलिया की ऊंचाई कम होने की जानकारी, अब दो गांव के लोग भुगत रहे परेशानी

विधायक को सौंपा ज्ञापन

सागरAug 10, 2022 / 09:04 pm

sachendra tiwari

The information about the decrease in the height of the Silar river culvert was not sent in the survey, now the people of two villages are suffering

The information about the decrease in the height of the Silar river culvert was not sent in the survey, now the people of two villages are suffering

बीना. सिलार नदी पर बनी पुलिया की ऊंचाई कम होने के कारण जरा सी बारिश में पानी आ जाता है, इस वजह से पड़रिया, गढ़ा के लोग एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जा पाते हैं। इस समस्या का समाधान नहीं होने पर बुधवार को दोनों गांव के लोग रैली निकालकर विधायक महेश राय के पास पहुंचे और ऊंचा पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुलिया के नीचे होने की जानकारी अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचाई और इस वजह निर्माण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में कई बार पुलिया पर पानी आने के कारण लोग एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जा पाते हैं। इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। इस दौरान स्कूल भी बंद रहते हैं। इतना ही नहीं यदि कोई बीमार हो जाए तो वह इलाज के लिए शहर तक भी नहीं आ पाता है, तो वहीं कई लोग तेज बहाव में बह भी जाते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में रामगुलाम, प्रेमसींग, राजू, दीपेश ठाकुर, विपिन दीक्षित, ऋषि ठाकुर, संजय ठाकुर, कल्याणसींग, जितेन्द्र कुमार, राजेश दीक्षित, ब्रजेश, अभिषेक, सचिन पाठक, मनीराम आदि शामिल हैं।
अधिकारियों को है जानकारी
इस संबंध में विधायक ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2016-17 में सभी प्रधानमंत्री सड़क के तहत आने वाली नीची पुलियों का सर्वे कराया था, इसमें पड़रिया जाने वाले रास्ते में सिलार नदी की पुलिया अधिकारियों की गलती से सर्वे रिपोर्ट में नहीं थी, जिससे पुलिया का निर्माण नहीं हो सका। इस संबंध में विभागीय सचिव से मुलाकात कर जानकारी दी है, ताकि जल्द काम किया जा सके।

Home / Sagar / सर्वे में नहीं भेजी सिलार नदी पुलिया की ऊंचाई कम होने की जानकारी, अब दो गांव के लोग भुगत रहे परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो