scriptरात का पारा पहुंचने लगा दस तक, बढ़ जाती है ठिठुरन | The mercury of the night reaches ten, the chill increases | Patrika News
सागर

रात का पारा पहुंचने लगा दस तक, बढ़ जाती है ठिठुरन

दिन में धूप के कारण नहीं होता ठंड हा एहसास

सागरNov 24, 2020 / 09:30 pm

sachendra tiwari

The mercury of the night reaches ten, the chill increases

The mercury of the night reaches ten, the chill increases

बीना. नवंबर माह के अंतिम दिनों से ठंड बढऩा शुरू हो गईहै। रात के समय ठंड का असर ज्यादा हो रहा है। न्यूनतम पारा भी अब दस तक पहुंचने लगा है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।
सोमवार की रात न्यूनतम पारा 10 डिसे पर पहुंच गया था, जिससे रात में ठंड का असर ज्यादा रहा। सूरज ढलते ही ठंड बढऩे लगती है और देर रात तक कंपकंपाने वाली ठंड पड़ती है। वहीं दिन में तेज धूप और पारा 28 डिसे रहने के कारण ठंड का एहसास कम ही होता और दिन में अभी लोगों को गर्म कपड़े पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। मौसम में ठंडक आने से फसलों को लाभ हो रहा है। फसलों का कीटों का प्रभाव भी ठंड से कम होगा। ठंड से सबसे ज्यादा लाभ गेहूं की फसल को होता है।
बढ़ रहे सर्दी, खांसी के मरीज
ठंड बढ़ते ही सर्दी, खांसी के मरीज बढऩे लगे हैं। सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं। डॉक्टर बच्चों, वृद्धों को ठंड से बचाने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना के कारण सर्दी, खांसी होने पर भी लोग परेशान हो जाते हैं।

Home / Sagar / रात का पारा पहुंचने लगा दस तक, बढ़ जाती है ठिठुरन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो