scriptबेलई तिराहा से पूरी तरह खत्म नहीं किया ट्रेचिंग ग्राउंड, दुर्गंध से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल | The trenching ground was not completely eliminated from Belai Tiraha, | Patrika News
सागर

बेलई तिराहा से पूरी तरह खत्म नहीं किया ट्रेचिंग ग्राउंड, दुर्गंध से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल

कुरुआ के पास बनाया जा रहा है कचरा ट्रांसफर स्टेशन

सागरJul 02, 2022 / 09:01 pm

sachendra tiwari

The trenching ground was not completely eliminated from Belai Tiraha, it was difficult for people to get out of the foul smell

The trenching ground was not completely eliminated from Belai Tiraha, it was difficult for people to get out of the foul smell

बीना. खिमलासा रोड पर बेलई तिराहा के पास नगरपालिका का ट्रेचिंग ग्राउंड बना हुआ है और आधे से ज्यादा हिस्से का कचरा हटा दिया गया है, लेकिन जिस हिस्से में कचरा डल रहा है, वह लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां से उठ रही दुर्गंध से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। नगरपालिका द्वारा जिस कंपनी को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य दिया गया है, उस कंपनी द्वारा कुरुआ के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है, लेकिन वह अभी तैयार नहीं हो पाया है। वर्तमान में बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के कुछ हिस्से में फेंका जा रहा है और बारिश का पानी भरने से वहां से दुर्गंध आने लगी है। दुर्गंध से वहां से निकलने वाले वाहन चालकों का बुरा हाल है। लोगों को वहां से मुंह पर रुमाल रखकर निकलना पड़ता है। इसके बाद भी वहां से कचरे को पूरी तरह नहीं हटाया जा रहा है। कंपनी के वाहन कचरा उठाकर सागर ले जाते हैं, लेकिन फिर वहां बड़ी मात्रा में कचरा पड़ा रहता है। चारों तरफ से टूटी बाउंड्रीवॉल के कारण कचरा उड़कर बाहर तक आ जाता है और मवेशियों का भी जमावड़ा लगा रहता है। पॉलीथिन खाने से मवेशियों की मौत भी हो जाती है। यहां जो कर्मचारी कचरा फेंकने जाते हैं वह अंदर बाहर की तरफ कचरा फेंक देते हैं, जिससे रोड के बाजू से ही गंदगी पसरी है।
आधे से ज्यादा हिस्सा कर दिया है साफ
पहले ट्रेचिंग ग्राउंड में ज्यादा जगह में कचरा एकत्रित किया जाता था, लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आधे से ज्यादा हिस्से का कचरा हटवा दिया गया है और वहां पौधारोपण भी किया गया है। लोगों द्वारा पूरी तरह से कचरा हटवाने की मांग की जा रही है।

Home / Sagar / बेलई तिराहा से पूरी तरह खत्म नहीं किया ट्रेचिंग ग्राउंड, दुर्गंध से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो