scriptसफल मतदान के लिए रखनी होगी यह सावधानियां, पढ़े खबर | These precautions will be kept for successful voting | Patrika News
सागर

सफल मतदान के लिए रखनी होगी यह सावधानियां, पढ़े खबर

मतदान टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

सागरApr 08, 2019 / 08:43 pm

anuj hazari

These precautions will be kept for successful voting

These precautions will be kept for successful voting

बीना. मतदान टीमों को तीन दिनों तक उत्कृष्ट स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभी सोमवार को हुआ, जिसमें करीब 300 महिला, पुरुष कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरों ने बारीकी से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम केएल मीणा, तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल, नायब तहसीलदार अंबर पंथी, प्रिंसी जैन, सीईओ सुरेन्द्र साहू मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मतदान के पहले मॉक पोल करना अनिवार्य है और इसके बाद प्रमाण-पत्र जारी करें। वोटिंग मशीनों में आने वाले फाल्टों के बारे में भी समझाया गया, जिससे मतदान के समय परेशानी न हो। पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा और 17 क मतदाता रजिस्टर एंट्री के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया कि इस बार मतदान मतदाता पर्ची से नहीं होगा। इसके लिए मतदाता को फोटोयुक्त परिचय पत्र लाना होगा, जिसमें बारह परिचय पत्रों को मान्य किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, निविदत्त मतपत्र की जानकारी दी गई। पीठासीन नंबर 1, 2, 3, के काम बाताए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि सामग्री कौन-कौन से प्राप्त करना है। ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों ने प्रश्न भी पूछे जिनका समाधान किया गया। प्रशिक्षण में आए एक-एक कर्मचारी से वोटिंग मशीन चलवाई गई और उनके कनेक्शन कराए गए, जिससे मतदान के दिन कनेक्शन करने में आसानी होगी। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मास्टर ट्रेनर डॉ. एके जैन, डॉ. एमएल सोनी, अजय सिंह, केके जैन, अजय सकवार, डीके शर्मा, पीएस राय, विवेक पाठक, एमपी माथुर, प्रमोद अहिरवार, संदीप जैन ने दिया।

Home / Sagar / सफल मतदान के लिए रखनी होगी यह सावधानियां, पढ़े खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो