scriptदो नर्सिंगहोम, तीन दुकानें कराईं बंद, तीन दर्जन लोगों को कराया क्वारंटीन | Two nursing homes, three shops closed | Patrika News
सागर

दो नर्सिंगहोम, तीन दुकानें कराईं बंद, तीन दर्जन लोगों को कराया क्वारंटीन

कोराना पॉजिटिव के आए थे संपर्क में

सागरAug 04, 2020 / 10:29 pm

sachendra tiwari

Two nursing homes, three shops closed

Two nursing homes, three shops closed

बीना. भगतसिंह वार्ड में किराना दुकान चलाने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था, जिसके संपर्क में आए तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को क्वॉरंटीन कराया जा रहा है। साथ ही सभी के सैम्पल भी लिए जाने हैं।
डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार को तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को क्वॉरंटीन कराया है। साथ ही तीन दुकान, दो नर्सिंगहोम्स, दो मेडिकल बंद कराए हैं। नर्सिगहोम्स के डॉक्टर, स्टाफ, दुकान संचालक और कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है । साथ ही पांच दिन के अंदर सभी के सैम्पल भी लिए जाएंगे । यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो सभी अपना काम कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि जो अन्य लोग भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं यदि उन्हें कोई लक्षण आते हैं तो वह सिविल अस्पताल की फीवर क्लीनिक आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं । टीम में नेत्र सहायक बसीम खान, शंभुदयाल तिवारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Home / Sagar / दो नर्सिंगहोम, तीन दुकानें कराईं बंद, तीन दर्जन लोगों को कराया क्वारंटीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो