scriptमौसम अपडेट: अब नहीं होगी बारिश, गुलाबी ठंड के साथ दस्तक पड़ेगी कड़ाके ही ठंड | Weather Updates: Weather forecast Pink Winter Start in Madhya Pradesh | Patrika News
सागर

मौसम अपडेट: अब नहीं होगी बारिश, गुलाबी ठंड के साथ दस्तक पड़ेगी कड़ाके ही ठंड

Weather Updates- बारिश के कहर के बाद समेटने में जुटे लोग, इस बार मध्यप्रदेश के २० से अधिक जिलों में शून्य तक पहुंच सकता है पारा, दीपावली के पहले से शुरू होगी ठंड
 

सागरOct 15, 2019 / 01:26 pm

Samved Jain

मौसम अपडेट: अब नहीं होगी बारिश, गुलाबी ठंड के साथ दस्तक पड़ेगी कड़ाके ही ठंड

मौसम अपडेट: अब नहीं होगी बारिश, गुलाबी ठंड के साथ दस्तक पड़ेगी कड़ाके ही ठंड

सागर/ मॉनसून 2019 ने अब पूरी तरह अलविदा कह दिया है। दशहरा के बाद से मौसम में ठंडक घुल गई है। पारा भी अब न्यूनतम होने के लिए बेताब नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह में न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और लगातार गिरता जा रहा है। अक्टूबर तक आखिर तक तेज ठंड पडऩे की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

बुंदेलखंड में दिखने लगा गुलाबी ठंड का असर

बुंदेलखंड में फिलहाल गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है। देर रात से अलसुबह तक गुलाबी ठंड को लोग महसूस करने लगे है। इस ठंड से ही लोगों को कंपकंपी छूटने लगी है। हालांकि, सुबह से रात तक माहौल फिलहाल गर्म ही है। यह अलग बात है कि अब गर्मी और धूप की चुभन से लोगों को राहत है। मौसम विभाग ने बारिश को बाय-बाय का अलर्ट जारी करने के बाद से लोगों में राहत है। अब गुलाबी ठंड के साथ लोग ने ठंड का स्वागत कर दिया है।
मौसम अपडेट: अब नहीं होगी बारिश, गुलाबी ठंड के साथ दस्तक पड़ेगी कड़ाके ही ठंड

दीपावली के पहले ही लोगों को महसूस होने लगेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार 2019 में मध्यप्रदेश में बारिश सामान्य से अधिक हुई है। ऐसे में ठंड भी काफी कड़ाके की पड़ सकती है। लोगों को ठंड के लिए तैयार रहने के मैसेज भी जारी होने लगे है। मौसम विभाग के अनुसार दीपावली के पहले ही लोगों को ठंड महसूस होने लगेगी। जबकि दीपावली के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। फिलहाल न्यूनतम पारा में लगातार हो रही गिराबट भी लोगों को ठंड के जल्द आगमत का मैसेज दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 2019विंटर में पारा मध्यप्रदेश के बहुत से जिलों में शून्य तक भी पहुंचने की उम्मीद है।
मौसम अपडेट: अब नहीं होगी बारिश, गुलाबी ठंड के साथ दस्तक पड़ेगी कड़ाके ही ठंड

बारिश ने मध्यप्रदेश में मचाई है तबाही, समेटने में लगे लोग


मॉनसून 2019 भले ही मध्यप्रदेश में देरी से आया था, लेकिन जाते-जाते बारिश ने पूरे मध्यप्रदेश में तबाही मचा कर दी है। अब बारिश के थमने और नदी-नालों के बहाव कम होने के बाद लोग समेटने में जुट गए है। बारिश के कहर की चपेट में बर्बाद हुए क्षेत्रों, घरों में एक बार दीपावली के पहले रौनक देखने मिल सकती है। फिलहाल कहर से खराब हुए हिस्सों को संवारने का काम जारी है। बुंदेलखंड में इन दिनों ग्रामीण अंचलों में मिट्टी और गोबर से भी कच्चे घरों को सौंदर्य देने का काम होता है। जो काफी आकर्षक होता है। इन घरों में ठंड के मौसम में आग तापकर बिना ठंड के रहा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो