scriptहाइटेंशन टॉवर लाइन पर काम करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत | Worker dies due to electrocution while working on high tension tower l | Patrika News
सागर

हाइटेंशन टॉवर लाइन पर काम करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत

चल रहा था मरम्मत कार्य

सागरNov 27, 2021 / 08:36 pm

sachendra tiwari

Worker dies due to electrocution while working on high tension tower line

Worker dies due to electrocution while working on high tension tower line

बीना. ग्राम देहरी के पास हाइटेंशन टॉवर लाइन पर काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना साथी कर्मचारियों ने आगासौद पुलिस के लिए दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइन को बंद कराकरशव नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार देहरी गांव के पास हाइटेंशन टॉवर लाइन पर मरम्मत कार्य जेटीटी इंडिया कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे महेन्द्र पिता नेवल गौंड (22) निवासी ग्राम पनारी जिला सोनभद्र यूपी लाइन पर काम कर रहा था। काम करते समय लाइन में एक तरफ से करंट बंद था व अर्थिंग तार लगाया गया था। काम खत्म पूरा होने पर जैसे ही उसने अर्थिंग तार उतारा तो वह हाइटेंशन टॉवर लाइन के तार से चिपक गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। शेफ्टी बेल्ट लगाए होने के कारण वह नीचे नहीं गिरा और तार से लटका रहा। अन्य कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर उसे नीचे उतारा गया। जिसका शनिवार सुबह पीएम कराके शव उसके गांव भेजा गया है। आगासौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आगासौद थानाप्रभारी रावेन्द्र बागरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसमें जिसकी भी गलती सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Sagar / हाइटेंशन टॉवर लाइन पर काम करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो