scriptआजम खान के बेटे अब्दुल्ला को अब सचिवालय से झटका | Azam Khan's son Abdullah is now shocked by the secretariat | Patrika News
सहारनपुर

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को अब सचिवालय से झटका

वेतन भत्ते की रकम सरकारी खजाने में जमा कराने के आदेश
जारी नाेटिस के अनुसार सूद के साथ चुनानी हाेगी पूरी रकम

सहारनपुरDec 05, 2020 / 05:53 pm

shivmani tyagi

ajam_khan.jpg

azam khan’s son

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रामपुर ( rampur news ) सांसद अजाम खान के बेटे ( azam khan’s son ) अब्दुल्ला आजम खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वेतन और भत्तों के रूप में जितनी रकम अब तक सांसद आजम खान के बेटे को मिली है अब वह पूरी रकम सूद के साथ वापस करनी हाेगी। सरकार ने तीन महीने के भीतर वह सारी रकम ब्याज सहित जमा कराने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

धनु राशि में जा रहा है सूर्य, चार महीने के लिए लगेगा शादियों पर विराम

( Azam Khan’s son news ) दाे दिसंबर 2020 को मुख्य लेखा अधिकारी अनुज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश शासन ने आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को नोटिस जारी कर 65 लाख रुपये सरकारी खजाने में जमा करने के आदेश दिए हैं। सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम साल 2017 के विधान सभा चुनाव में स्वार सीट से निर्वाचित घोषित हुए थे । उन्होने चुनाव भी जीता लेकिन उन्होंने जो नामांकन पत्र दाखिल किया गया उसी को लेकर उनके खिलाफ बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने कोतवाली सिविल लाइन में सिविल दर्ज कराया गया था । हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2019 को अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी थी। विधान सभा सचिवालय ने भी हाईकोर्ट के फैसले के बाद स्वार रिक्त घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें

भारत के टॉप-10 थानाें में शामिल होने पर एसएचओ ने आईजी से मांगा ऐसा इनाम कि भावुक हो गए सभी पुलिसकर्मी

इस पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने प्रमुख सचिव विधानसभा से मांग की थी अब्दुल्ला आजम को विधायक के रूप में रकम का इस्तेमाल किया है उनसे वह सारी रकम सूद समेत वापास ली जाए। उनके द्वारा की गई इस शिक़ायत के बाद बीते 2 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य लेखा अधिकारी अनुज कुमार ने अब्दुल्ला आजम को नोटिश जारी किया। नोटिस में लिखा है कि अब्दुल्ला आजम 14 मार्च 2017 से 16 दिसंबर 2019 तक जो भी वेतन व भत्ते आपने प्राप्त किये हैं उसकी रकम सरकारी कोष में जमा कराएंगे।

Home / Saharanpur / आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को अब सचिवालय से झटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो