scriptहिंदू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया होली का त्योहार, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पेश की भाईचारे की मिसाल | hindu muslim celebrated holi in deoband | Patrika News
सहारनपुर

हिंदू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया होली का त्योहार, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पेश की भाईचारे की मिसाल

Highlights:
-देशभर में होली का त्योहार मन रहा है
-देवबंद में भी जगह-जगह व्यापारियों ने जमकर होली खेली
-मुस्लिम समाज के लोग भी होली की खुशियों में शामिल हुए

सहारनपुरMar 10, 2020 / 10:22 am

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-03-10_10-19-45.jpg
देवबंद/सहारनपुर। रंगों के महापर्व होली को लेकर सोमवार को नगर के बाजार रंगों में सराबोर नजर आए। जहां जगह-जगह व्यापारियों ने जमकर होली खेली। वहीं, आपसी सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम समाज के लोग भी होली की खुशियों में शामिल हुए और जमकर गुलाल उड़ाया।
यह भी पढ़ें

होली पर शराबी चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का ‘ऑपरेशन ड्रिंकिंग ड्राइव’, होगी कड़ी कार्रवाई

इस दौरान नगर उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजारों में घूमकर व्यापारियों को तिलक किया और होली की शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं, नगर के मेन बाजार, सर्राफा बाजार, अनाज मंडी, बस स्टैंड रोड बाजार, रेलवे रोड, एमबीडी चौक, रेलवे रोड, नेचलगढ़, मित्तरसैन चौक सहित अनेकों बाजारों में व्यापारियों ने ढोल की थाप पर थिरकते हुए जमकर होली का जश्र मनाया।
यह भी पढ़ें

होली पर गांव का प्रधान पंजाब से ला रहा था अवैध शराब, पुलिस के हत्थे इस तरह चढ़ा

वहीं , कई स्थानों पर हिंदू और मुस्लिमों ने एक साथ होली का जश्न मनाया और भाईचारे की मिसाल पेश की। इस दौरान हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को तिलक कर होली की मुबारकबाद दी और होली का त्यौहार आपसी सद्भाव से मनाने की अपील की।

Home / Saharanpur / हिंदू-मुस्लिमों ने मिलकर मनाया होली का त्योहार, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पेश की भाईचारे की मिसाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो