scriptLok Sabha Election 2019: जानिए, इस चुनाव में मुस्लिम किसको देंगे वोट और क्‍यों, सुनिए उन्‍हीं की जुबानी- देखें वीडियो | Lok Sabha Election 2019 Muslims Opinion About Voting | Patrika News
सहारनपुर

Lok Sabha Election 2019: जानिए, इस चुनाव में मुस्लिम किसको देंगे वोट और क्‍यों, सुनिए उन्‍हीं की जुबानी- देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव के लिए सहारनपुर की जनता क्‍या साहती है और उसके मन में क्‍या चल रहा है

सहारनपुरJan 15, 2019 / 09:36 am

sharad asthana

Muslim

Lok Sabha Election 2019: जानिए, इस चुनाव में मुस्लिम किसको देंगे वोट और क्‍यों, सुनिए उन्‍हीं की जुबानी

शिवमणि त्‍यागी, सहारनपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) हाथ मिला चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने मैदान में अकेले उतरने का ऐलान किया है। राष्‍ट्रीय लोक दल (रालोद) का अभी कुछ पता नहीं चल रहा है जबक‍ि भाजपा पूरे जोरशोर से तैयारी में लगी हुई है। ऐसे में देखते हैं कि आखिर सहारनपुर की जनता क्‍या साहती है और उसके मन में क्‍या चल रहा है।
यह भी पढ़ें

खुल सकती है गठबंधन की गांठ, अखिलेश और जयंत की होगी मुलाकात, जाने पूरी खबर

मुस्‍तकीम का कहना है क‍ि वह चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देंगे। सपा सरकार में उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं आती है। इस समय उन्‍हें दिक्‍कत आ रही है। इस समय सरकार जो चाह रही है, वह कर रही है।
इशरार राणा का कहना है क‍ि जिसे अच्‍छा लगता है, उसे वोट देंगे। जो गांव में विकास करता है, वह सरकार अचछी होती है। इस सरकार में अच्‍छे काम हुए हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी को ही वोट देंगे।
मुकीम का कहना है क‍ि वह भाजपा को वाेट देंगे। भाजपा को वोट क्‍यों देंगे के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि इसके बारे में ज्‍यादा कुछ पता नहीं। घर वाले कहते हैं। बाकी भाजपा को वोट देने को दिल कहता है। ज्‍यादा कुछ नहीं कह सकता।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः लोकसभा चुनाव से पहले जारी हुर्इ इस लिस्ट पर बसपा ने कही एेसी बात

खालिद ने कहा कि जो काम बढ़ि‍या करेगा, वह उसे वोट देंगे। पिछली सरकार में बढ़ि‍या काम हुए हैं। इस सरकार में नहीं हुए। अगर बचे हुए समय सरकार बढ़ि‍या काम करेगी तो वह उसे वोट दे देंगे।
हारुन प्रधान का कहना है क‍ि वह विकास पर वोट देंगे। गठबंधन देश का विकास कर सकता है। अखिलेश यादव ने पहले भी काम किया है। मायावती ने पहले भी काम किया है। 2014 में कोई काम नहीं हुआ। केवल जुमलेबाजी हुई है। नोटबंदी अौर जीएसटी के कारण देश 20 साल पीछे चला गया। ये सरकार हिंदू-मुस्लिम की बात उठाकर मंदिर-मस्जिद मुद्दा उठार देते हैं। पब्लिक परेशान है। सहारनपुर में खनन बंद करने से पुलिस-प्रशासन पैसा खा रहा है। इस कारण आम आदमी लिंटर भी नहीं डाल पा रहा है।
यह भी पढ़ें

बसपा प्रदेश अध्यक्ष बाेले गठबंधन से बाैखला गए विराेधी भ्रम फैलाने के लिए वायरल कराई

मोहम्‍मद नासिर कासमी का कहना है कि चुनाव कैसे करें। सब पर जगह-जगह झूठे मुकदमे हो रहे हैं। किसी की सुनवाई नहीं हो रही है। मतदान का मौका है, जिसकाे सही लगेगा वोट देंगे। अभी कुछ नहीं कह सकते। गठबंधन भी हो सकता है और भाजपा भी। जो हमारा काम कराएगा उसको वोट देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो