scriptयूपी के इस जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं, 3500 से अधिक क्वारेंटाइन, 51 की रिपाेर्ट का इंतजार | Not single case of corona in Saharanpur but more than 3500 quarantines | Patrika News
सहारनपुर

यूपी के इस जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं, 3500 से अधिक क्वारेंटाइन, 51 की रिपाेर्ट का इंतजार

Highlights

सहारनपुर में 3500 से अधिक लोग निगरानी में हैं
इनमें अधिकांश दूसरे शहरों और राज्यों से आए हैं
इनमें 57 विदेशी यात्री भी शामिल हैं

सहारनपुरApr 02, 2020 / 09:26 pm

shivmani tyagi

corona_3.jpg

saharanpur

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सहारनपुर में 3500 से अधिक लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें 57 विदेशी भी शामिल हैं। यह आकड़ें भलें ही चाैंका देने वाले हाें लेकिन अच्छी खबर यह है कि सहारनपुर जिले में अभी तक एक भी रिपाेर्ट काेरोना पॉजिटिव नहीं है।
यह भी पढ़ें

‘मैं मजलिस से लौटा हूं और कोरोना पॉजिटिव हूं, मेरी पीएम मोदी व सीएम योगी से बात कराओ’

लॉक डाउन के 9वे दिन यानि गुरुवार शाम तक सहारनपुर जिले में कोरोना का एक भी मामला साामने नहीं आया है। सीएमओ बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि की है। देशभर में जब कोरोना संक्रमित लाेगाें का ग्राफ (corona virus in india ) तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में सहारनपुरवासियों के लिए यह राहत भरी खबर है। यहां राहत देने वाली जानकारी यह भी है कि भले ही जिले में 3500 से अधिक लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया हाे लेकिन इनमें से सभी में कोरोना का संदेह नहीं है।
यह भी पढ़ें

Lockdown: घर में रखे थे राशन के कट्टे, 112 पर फाेन करके कहा भूखे हैं बच्चें

दरअसल इनमें से अधिकांश वह लाेग हैं जाे लॉक डाऊन के बाद पड़ाेसी राज्य और शहरों से आए हैं। इन सभी के रुकने का इंतजाम प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर किया है। इतना ही नहीं 3500 में वह लाेग भी हैं जिन्हे हाेम क्वारेंटाइन किया गया है। 3500 में से 99 लाेगाें काे आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में रखा गया है जबकि केवल दाे लाेगाें काे आईसाेलेशन वार्ड में रखा गया है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: प्रमुख सचिव ने लाॅकडाउन को सख्ती से पालन कराने को कहा, अफसरों को दिए ये निर्देश

सहारनपुर सीएमओ के अनुसार गुरुवार तक जितनी रिपाेर्ट आई हैं वह सभी कोरोना ( Corona virus s ) नेगेटिव हैं। अभी 51 संदिग्धों की रिपाेर्ट आनी बाकी हैं। यानि सहारनपुर से 51 संदिग्धों की रिपाेर्ट भेजी गई हैं। अगर इन सभी की रिपाेर्ट भी नेगेटिव आती हैं ताे यह सहारनपुर की जनता और सहारनपुर प्रशासन के लिए राहत भरी खबर हाेगी। अब देखना यह है कि जाे 51 रिपाेर्ट आनी शेष हैं वह कब तक आती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो