scriptइस सिपाही ने खाेली यूपी पुलिस में ”भ्रष्टाचार” की पाेल, देंखे वीडियाे | police constable says up police is corrupt video viral | Patrika News
सहारनपुर

इस सिपाही ने खाेली यूपी पुलिस में ”भ्रष्टाचार” की पाेल, देंखे वीडियाे

सिपाही का आराेप अफसराें ही कराते हैं अवैध वसूली

सहारनपुरAug 02, 2018 / 06:33 am

shivmani tyagi

saharanpur news

सिपाही

सहारनपुर।

सहारनपुर की काेतवाली देहात थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी (सिपाही) ने अपने ही इंसपेक्टर आैर सीआे पर अवैध वसूली कराने आैर खनन माफियाआें काे सरंक्षण देने के आराेप लगाए हैं। सिपाही का आराेप है कि उसने अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली काे पकड़ा था, जिसके बाद काेतवाली के ही एक दराेगा ने 85 हजार रुपये की सैंटिग करके पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली काे छाेड़ दिया। सिपाही ने यह भी कहा है कि खनन की ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने पर अब इंस्पेक्टर ने उसे आगे से खनन माफियाआें के खिलाफ काेई भी कार्रवाई करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी है। इस सिपाही ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से अवैध खनन पर पाबंदी लगवाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः देखिए कावड़ियाें के लिए कैसे वर्दी में हथाैड़ा चलाकर पसीना बहा रहे ये पुलिसकर्मी, आप भी करेंगे सैल्यूट

सिपाही का वीडियाे हुआ वायरल

दरअसल इस सिपाही का एक वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। इस वायरल वीडियाे में सिपाही बता रहा है कि खनन के खेल में इंस्पेक्टर से लेकर सीआे तक शामिल हैं। खनन माफियाआें काे उच्च अधिकारियाें का सरंक्षण प्राप्त है आैर यही कारण है कि खनन माफियाआें के खिलाफ काेई कार्रवाई कभी नहीं हाेती। खनन माफियाआें काे किसी का डर नहीं है आैर वह बैखाैफ हाेकर एनजीटी आैर मुख्यमंत्री के आदेशाें काे ठेंगा दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःश्रावण मास में एेसे करेेंगें भाेलेनाथ की पूजा ताे हर इच्छा हाेगी पूरी

इसलिए खाेली सिपाही ने पाेल

वायरल वीडियाे में सिपाही एक ट्रैक्टर के पास खड़ा है। खनन सामग्री से भरे इस ट्रैक्टर काे अपने द्वारा पकड़ने की बात कहते हुए सिपाही कहता है कि इस ट्रैक्टर-ट्राली काे उसने एक दिन पहले भी पकड़ा था लेकिन ट्रैक्टर चालक माैके से फरार हाे गया था। सिपाही काे अगले दिन दाेबारा जब यही ट्रैक्टर खनन से भरी सामग्री के साथ सड़क पर दाैड़ता मिला ताे इसे गुस्सा आ गया आैर इसने एक बार फिर से टैक्टर काे पकड़ते हुए माैके से ही अपनी एक वीडियाे बनवाई। इस वीडियाे में सिपाही साफ बता रहा है कि बेहट आैर मिर्जापुर क्षेत्र में एनजीटी के आदेशाें की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सिपाही का यह भी कहना है कि बेहट आैर मिर्जापुर क्षेत्र में काेई मुख्यमंत्री के निर्देशाें के पालन नहीं हाेता आैर काेई भी अधिकारी यहां चेकिंग नहीं करते। यहां खुलेआम खनन हाेता है।
यह भी पढ़ेंःनागरिकता के संकट में फंसे असम के 40 लाख हिन्दू और मुस्लिमों की मदद करेगा जमीयत

प्रभारी मंत्री ने मारा था छापा

यह सहारनपुर का वही इलाका हैं जहां कुछ महीनाें पहले सहारनपुर के ही प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ट्रैक्टर पर बैठकर छापेमारी की थी आैर माैके से बड़ी संख्या में अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली आैर डंपर पकड़े थे। अब एक बार फिर बेहट क्षेत्र से ही इस सिपाही का वीडियाे सामने आया है जिसमें सिपाही भ्रष्टाचार के आराेप लगा रहा है आैर साफ कह रहा है कि पुलिस खनन माफियाआें से मिली हुई है।
यह भी पढ़ेंःइस किसान ने दिया एेसा फॉर्मुला, किसानाें का हाेगा भुगतान चीनी मिलाें काे भी हाेगा मुनाफा

क्या कहते हैं एसएसपी

वायरल हुई सिपाही की इस वीडियाे पर सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। सिपाही का रिकार्ड भी देखा जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे मामले के पीछे काेई मसला ताे नहीं है। सभी बिंदुआें पर जांच करने के बाद आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Home / Saharanpur / इस सिपाही ने खाेली यूपी पुलिस में ”भ्रष्टाचार” की पाेल, देंखे वीडियाे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो