सहारनपुर

गबन के आरोप में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरफ्तार, नाैकरी भी गई

Saharanpur Police ने government school के टीचर काे गबन के आराेप में गिरफ्तार किया है।

सहारनपुरJul 19, 2020 / 11:21 am

shivmani tyagi

saharanpur

सहारनपुर। Saharanpur Police ने सरकारी स्कूल ( government school ) के एक पूर्व प्रधानाचार्य (Government teacher ) काे गिरफ्तार किया है। अध्यापक पर सरकारी गबन के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अध्यापक काफी समय से एक मुकदमे में फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें

झमाझम बारिश: किसी के लिए राहत, किसी के लिए मुसीबत और किसी के लिए अमृत साबित हुआ बारिश का पानी

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस शिक्षक के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया था और शिक्षक को निलंबित भी कर दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने देर रात शिक्षक को डांट मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक का नाम गिरीश पुत्र ज्ञान स्वरूप है। शिक्षक चांचक गांव में प्रधानाध्यापक रह चुका है। प्रधानाध्यापक पद पर रहते हुए ही उसे गबन के आरोपों में निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़ें

OMG: ऑनलाइन लोन देकर किया मोबाइल हैक और करने लगे ब्लैकमेल

निलंबन की कार्रवाई के बाद बेसिक शिक्षा आधिकारी ने थाने में आराेपी शिक्षिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसी मुकदमें में पुलिस आराेपी शिक्षक की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आराेपी को गिरफ्तार कर लिया। एक छाेटी सी लापरवाही ने प्रधानाध्यापक काे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और नाैकरी भी ले ली।

Home / Saharanpur / गबन के आरोप में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरफ्तार, नाैकरी भी गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.