scriptबच्चों को स्कूल ले जा रहे ई-रिक्शा में रोडवेज की बस ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत | Student died in road accident in saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

बच्चों को स्कूल ले जा रहे ई-रिक्शा में रोडवेज की बस ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत

फतेहपुर कोतवाली एरिया के देहरादून हाईवे पर छुटमलपुर में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी

सहारनपुरJul 03, 2018 / 11:13 am

virendra sharma

accident

बच्चों को स्कूल ले जा रहे ई-रिक्शा में रोडवेज की बस ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत

सहारनपुर. फतेहपुर कोतवाली एरिया के देहरादून हाईवे पर छुटमलपुर में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में स्कूली बच्चे सवार थे। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चे घायल हो गए। घायलों में 2 बच्चोंं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डीएम ने 15 दिन पहले ही अनाधिकृत वाहनों में स्कूली बच्चों के सफर पर रोक लगाई थी। स्कूल खुलने के दूसरे दिन यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें

मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए बेटे को भेजा था मलेशिया, अब शव लाने के लिए विदेश मंत्री से गुहार लगा रहा परिवार



जानकारी के अनुसार, देहरादून हाईवे पर छुटमलपुर के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस ने ई—रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी थी। ई—रिक्शा में सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। घटना के बाद में मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंव गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया। यहां एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर दिया है, जबकि ड्राईवर फरार बताया जा रहा है।
अनाधिकृत वाहनों पर लगाई थी रोक

15 दिन पहले ही सहारनुपर के डीएम आलोक कुमार पांडे ने अनाधिकृत वाहनों में बच्चों को स्कूल छोड़ने और वापस घर लाने पर रोक लगाई थी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देकर स्कूल संचालक और अनाधिकृत वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। वहीं डीएम ने स्कूल संचालक और ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Home / Saharanpur / बच्चों को स्कूल ले जा रहे ई-रिक्शा में रोडवेज की बस ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो