script532 किलो हेरोइन मामले में आरोपी नार्को गैंगस्टर मॉडयूल का पर्दाफाश | Narco gangster module busted in 532 kg heroin case in Punjab | Patrika News
सैनग्रूर

532 किलो हेरोइन मामले में आरोपी नार्को गैंगस्टर मॉडयूल का पर्दाफाश

-छह हथियारों समेत 3 दोषी किए गए गिरफ्तार
-532 किलो हेरोइन अटारी ड्रग मामले में थे दोषी
-जेल में बंद गैंगस्टर व नशा तस्करों से था संपर्क

सैनग्रूरMay 13, 2020 / 11:27 am

Bhanu Pratap

Punjab police

Punjab police

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने तरनतारन में तीन व्यक्तियों की गिरफ़्तारी के साथ एक बड़े नार्को गैंगस्टर मॉडयूल का पर्दाफाश किया है, जिनकी 532 किलो हेरोइन अटारी ड्रग मामले में खोज थी। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि दोषियों के पास से 6 नाजायज़ हथियार ज़ब्त किए गए हैं। उनके खि़लाफ़ थाना भिक्खीविंड में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59, आइपीसी 188, 269, 270, 506 और आपदा प्रबंधन की धारा 51 बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद

श्री गुप्ता ने बताया कि डीएसपी, डिटैक्टिव और इंचार्ज सीआईए, तरन तारन की टीम ने गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गाँव भिक्खीविंड, थाना भिक्खीविंड, सुखदेव सिंह पुत्र लखवीर सिंह, निवासी गाँव जीओनके, थाना हरीके और सरबजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी गाँव वाड़ा, थाना भिक्खीविंड से गिरफ़्तार किए गए हैं। उनके पास से बरामद किए गए हथियारों में 12 बोर की दुनाली राइफल, एक 32 बोर की बैरेटा पिस्तौल, दो 32 बोर पिस्तौल, एक 12 बोर की पिस्तौल और एक 315 बोर पिस्तौल समेत 315 बोर के 2 जि़ंदा कारतूस और 32 बोर के 2 जि़ंदा कारतूस शामिल हैं। दोषी गुरप्रीत पर जेल में बंद कई गैंगस्टरों और नशा तस्करों के साथ सीधा संपर्क होने का आरोप भी था।
ये है कारनामा

डीजीपी ने बताया कि गुरप्रीत सिंह की पूछताछ से पता लगा है कि वह गुरप्रीत, शुभम के साथ सीधे संपर्क में था। वह बटाला का एक गैंगस्टर था। 2018 में अमृतसर में एक गहनों की दुकान से 7 करोड़ रुपए की हथियारबंद लूट के मामले में मुख्य मुलजि़म था। शुभम को 2019 में गिरफ़्तार किया गया था और इस समय वह केंद्रीय जेल, अमृतसर में बंद है। अब तक की गई फोरेंसिक और तकनीकी जांच के आधार पर यह पाया गया है कि गुरप्रीत सिंह शुभम के संपर्क में था और तरनतारन और फिऱोज़पुर के इलाकों में अपने साथियों को हथियार सप्लाई करता था।
तीन साथी फिरोजपुर के

डीजीपी ने आगे बताया कि एसएसपी ध्रुव धईआ के नेतृत्व वाली टीम द्वारा की गई जांच के आधार पर गिरोह के तीन अन्य साथियों ( सभी फिऱोज़पुर निवासी हैं) की पहचान की गई है। वह तरनतारन के हरीके, पट्टी और भिक्खीविंड क्षेत्रों में हथियारों की सप्लाई में सक्रियता के साथ शामिल पाए गए। उन्होंने बताया कि शुभम के अहम साथी के तौर पर थाना आरिफक़े, फिऱोज़पुर के अधीन आते गाँव कटोरा के सूर्य की पहचान की गई जो कि गुरप्रीत सिंह के साथ तालमेल करके नाजायज़ हथियारों की सप्लाई में शामिल था। जाँच से पता लगा है कि गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह उर्फ ‘बब्बू’, पुत्र हरभजन सिंह निवासी हवेलियाँ, थाना सराए अमानत खान, तरन तारन के साथ सीधे संपर्क में था, जो रणजीत राणा का भाई है, जो कि 532 किलो हेरोइन अटारी नशा केस का मुख्य दोषी है और हाल ही में पंजाब पुलिस ने उसको गिरफ़्तार किया है।
अमृतसर जेल में बंद

श्री गुप्ता ने आगे बताया कि कुलदीप सिंह, एनडीपीएस एक्ट के तीन मामलों में दोषी है, जिसमें एसएसओसी, अमृतसर द्वारा 2014 में दर्ज किया गया, इसमें 22 किलो हेरोइन का मामला भी शामिल है, मौजूदा समय में केंद्रीय जेल, अमृतसर में बंद है। गुरप्रीत सिंह के लिंक सरबजीत सिंह उर्फ ‘साबा’ पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लाहौर चौक, थाना सीटी पट्टी, तरन तारन, जो कि 13 किलो हेरोइन के एक मामले में दोषी है और अब केंद्रीय जेल, अमृतसर में बंद है, के साथ मिले हैं। गुरप्रीत सिंह उपरोक्त तस्करों से बार-बार व्यावसायिक पैमाने की हेरोइन की खेप खऱीदता रहा है। डीजीपी ने बताया कि दोषी गुरप्रीत सिंह और उसके साथियों के मोबाइल उपकरणों की गहराई से फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। गैंगस्टर शुभम और अटारी सीमा से आए 532 किलो हेरोइन के मुलजि़म समेत बड़े नशा तस्करों के साथ इस गिरोह के संबंधों की भी और जांच की जा रही है।
नशा तस्करों की संपत्ति ज़ब्त

राज्य से नशा और नशों की तस्करी को ख़त्म करने के लिए पंजाब पुलिस की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 22 मार्च को कर्फ्यू लागू करने के बाद तरनतारन जि़ले से 15.802 किलो हेरोइन बरामद की गई है। गुप्ता ने बताया कि राज्य में कफ्र्य़ू लगाने के बाद जि़ला पुलिस द्वारा 12 नशा तस्करों की लगभग 6.22 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त की गई है। इसके अलावा लगभग 17.42 करोड़ रुपए की जायदाद ज़ब्त करने के 11 नए मामले हाल ही में दायर करके भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की समर्थ अथॉरिटी को भेजे गए थे। जबकि लगभग 5 करोड़ रुपए की कीमत वाले 7 अन्य नए मामले मंत्रालय को इस हफ़्ते भेजे जाएंगे। कुल मिला कर पिछले 9 महीनों में जि़ला पुलिस ने नई दिल्ली की समर्थ अथॉरिटी से पुष्टि के आदेश के बाद 51 प्रमुख नशा तस्करों की 54.46 करोड़ रुपए की नाजायज़ ढंग से बनाईं जायदादें ज़ब्त की गई हैं। गुप्ता ने आगे कहा कि अगले मामलों की सक्रियता से जाँच की जा रही है और तेज़ी से कार्यवाही की जा रही है।डीजीपी ने आगे बताया कि जि़ला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खि़लाफ़ कार्यवाही के अलावा 13 नाजायज़ हथियार भी बरामद किए गए हैं और कफ्र्य़ू लगाने के बाद गैंगस्टरों और ग़ैर कानूनी हथियारों की तस्करी के विरुद्ध जि़ला पुलिस द्वारा ज़ीरो टौलरैंस नीति के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

Home / Sangroor / 532 किलो हेरोइन मामले में आरोपी नार्को गैंगस्टर मॉडयूल का पर्दाफाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो