scriptचार चोरों के पास मिली चोरी की चार बैट्री, खरीदने वाला पूर्व पार्षद भी गिरफ्तार | Arrested former councilor purchasing four batteries of theft | Patrika News
सतना

चार चोरों के पास मिली चोरी की चार बैट्री, खरीदने वाला पूर्व पार्षद भी गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाही, मोबाइल टॉवर से चोरी हुआ था बैट्री बैंक
 

सतनाMay 21, 2019 / 08:17 pm

Dhirendra Gupta

Arrested former councilor purchasing four batteries of theft

Arrested former councilor purchasing four batteries of theft

सतना. मोबाइल टॉवर से चोरी हुई २४ बैट्री में चार बैट्री चार चोरों की निशादेही पर पुलिस ने बरामद की है। इस मामले में बर्तन कारोबारी पूर्व पार्षद को भी चोरी की बैट्री खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को कार्रवाही करने के बाद पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी सुनील पाण्डेय पुत्र राम शिरोमणि पाण्डेय निवासी रौड़ थाना सिंहपुर ने 19 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धवारी स्थित मोबाइल टॉवर से 24 बैट्री का बैट्री बैंक चोरी हुआ है। शिकायत पर मौका मुआयना करते हुए आइपीसी की धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की गई। टीआइ विद्या धर पाण्डेय के साथ एसआइ प्रीति पालेवार, नीरज खरे, आरक्षक ब्रजेश सिंह, वाजिद खान, पुनीत सिंह, धर्मराज यादव, अवतार कृष्ण अपराधियों का सुराग लगाने में जुटे थे। संदहियों से पूछताछ के बाद इस मामले में चार आरोपी रवि शंकर गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल (25) निवासी बूटीबाई स्कूल के पीछे धवारी, शुभम तिवारी पुत्र उत्तम तिवारी (20) निवासी डढि़या थाना नागौद, दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र वृंदावन गुप्ता (42) निवासी तुलसी नगर गौशाला चौक, अजय उर्फ छोट्टन साहू पुत्र देव गुलाम साहू (32) निवासी टिकुरिया टोला को पकड़ा गया। इन चारों ने पुलिस को बताया कि चोरी की चार बैट्री एक हजार रुपए में पंजाबी कॉलोनी निवासी पूर्व पार्षद कल्लू बर्तनवाला उर्फ घनश्याम सोनी को बेचा है। पुलिस ने दबिश देते हुए पूर्व पार्षद कल्लू उर्फ घनश्याम सोनी को पकड़ते हुए चोरी की बैट्री बरामद कर ली। अब बाकी बैट्री के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो