scriptचित्रकूट उपचुनाव: 3 दिन में 12 सभाएं करेंगे MP के CM शिवराज, UP के डिप्टी CM भी करेंगे रोड शो | CM Shivraj will hold 12 meetings 3 days in Chitrakoot | Patrika News
सतना

चित्रकूट उपचुनाव: 3 दिन में 12 सभाएं करेंगे MP के CM शिवराज, UP के डिप्टी CM भी करेंगे रोड शो

आज से सीएम डालेंगे डेरा, यूपी के डिप्टी सीएम भी, चित्रकूट की चिंता में भाजपा, रामलाल ने की सुहास से चर्चा

सतनाNov 05, 2017 / 11:53 am

suresh mishra

CM Shivraj will hold 12 meetings 3 days in Chitrakoot

CM Shivraj will hold 12 meetings 3 days in Chitrakoot

सतना। चित्रकूट उपचुनाव के विपरीत होते सियासी समीकरणों ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से फोन पर चर्चा कर मामले में फीडबैक लिया। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार से आगामी तीन दिन तक चित्रकूट में रहेंगे। इस दौरान वे 21 गांवों में कार्यक्रम करेंगे, जिसमें जनसभा, रोड शो व रथ यात्रा आदि शामिल हैं।
वहीं दो गांवों में रात्रि विश्राम भी करेंगे, ये दोनों गांव दस्यु प्रभावित हैं। पहला मौका होगा, जब कोई मुख्यमंत्री सतना जिले के दस्यु प्रभावित गांव में रात्रि विश्राम करेगा।

भाजपा की बढ़ी चिंता
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे शुक्रवार को चित्रकूट का दौरा करके दिल्ली लौट गए। सूत्रों के मुताबिक अब तक मिले फीडबैक के अनुसार चित्रकूट में स्थितियां भाजपा के प्रतिकूल हैं। एक तरफ कांग्रेस की परंपरागत सीट होना और दूसरी तरफ टिकट ना मिलने से भाजपा के तीन बड़े नेताओं की नाराजगी ने पार्टी की चिंता और बढ़ा दी है।
3 दिन, 12 सभाएं
रविवार से मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान चित्रकूट में डेरा डालने जा रहे हैं। अगले तीन दिनों में सीएम 12 बड़ी चुनावी जनसभाओं के साथ ही आठ रोड शो भी करेंगे। कुल 21 गांवों में संपर्क कार्यक्रम आयोजित होंगे। रविवार को वो ग्राम तुर्रा में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम करेंंगे और सोमवार को सरभंगा में रोड शो के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।
उप्र उपमुख्यमंत्री भी आएंगे
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए चित्रकूट पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को रामलाल ने सुहास भगत से फोन पर चित्रकूट के मामले में लंबी चर्चा की है। आखिरी वक्त पर राष्ट्रीय समानता दल के कांग्रेस को समर्थन देने से इलाके के कुशवाहा वोटों के खिसकने का डर भी भाजपा को है। उधर चित्रकूट के बाद ही मुंगावली और कोलारस में भी उपचुनाव आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज के कार्यक्रम
05 नवंबर
सुबह: 7 बजे हेलीकाप्टर से सतना पहुंचेंगे
उसके बाद हेलीकाप्टर से मेहुती प्रस्थान
मेहुती: सुबह 7.05 बजे मंच सभा
कोनिया: दोपहर डेढ़ बजे रोड शो
जैतवारा: दोपहर 2 बजे मंच सभा
खुटहा: दोपहर साढ़े 3 बजे रोड शो रथ सभा
नयागांव: दोपहर 4 बजे रथ सभा
हिरौंदी: शाम 6 बजे रोड शो और स्वागत सभा
तुर्रा: रात 9 बजे मंच सभा और वहीं रात्रि विश्राम
06 नवंबर
तुर्रा: सुबह साढ़े 9 बजे हेलीकाप्टर से गोपालपुर जाएंगे
गोपालपुर: सुबह पौने 10 बजे मंच सभा
बिरसिंहपुर: पौने 11 बजे मंच सभा
कलवलिया: दोपहर 12 बजे रोड शो और मंच सभा
बैरहना: पौने 3 बजे रोड शो और रथ सभा
प्रतापपुर: साढ़े 4 बजे रोड शो और रथ सभा
कारीगोही: रात सवा 8 बजे मंच सभा
सरभंगा: 9.१० बजे रोड शो और स्वागत सभा। उसके बाद रात्रि विश्राम
07 नवंबर
महतैन : सुहब 10 बजे मंच सभा
बरौंधा : सुबह 11 बजे मंच सभा
मझगवां : दोपहर 12 बजे मंच सभा
पिंडरा : दोपहर 1 बजे मंच सभा
पालदेव : दोपहर 2 बजे मंच सभा
प्रमोदवन : दोपहर 3 बजे मंच सभा
इसी दिन 4.50 बजे सतना आकर प्लेन से भोपाल चले जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो