scriptशारदीय नवरात्र में मां शारदे का करना चाहते हैं दर्शन तो करना होगा ये काम | Online worship of maa Sharda in Sharadiya Navratri | Patrika News
सतना

शारदीय नवरात्र में मां शारदे का करना चाहते हैं दर्शन तो करना होगा ये काम

-मंदिर प्रशासन की व्यवस्था से लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा दर्शन लाभ

सतनाSep 27, 2020 / 04:20 pm

Ajay Chaturvedi

मैहर वाली मां शारदा

मैहर वाली मां शारदा

सतना. कोरोना वायरस के संक्रमण ने सभी को बेचैन कर रखा है। कोई भी समाज हो, कोई धर्मावलंबी हो, अपने पर्व-त्योहार भी नहीं मना पा रहे। होली के बाद से तेज हुए कोरोना संक्रमण ने सब कुछ बांध कर रख दिया है। ऐसे में जब एक नवरात्र (वासंतिक नवरात्र) में मां शारदे के दर्शन न कर पाने वाले देवी भक्त ये उम्मीद कर रहे थे कि शारदीय नवरात्र तक तो स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लिहाजा इस शारदीय नवरात्र में भी देवी के दर्शन करने के लिए मंदिर तक आने की इजाजत नहीं मिलेगी। यह सूचना पत्रिका ने पहले ही दी थी। अब मंदिर प्रशासन ने फिर से दूर-दर्शन का इंतजाम किया है।
मंदिर प्रशासन ने शारदीय नवरात्र में मां शारदे के दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था की है। इसके लिए बाकायदा निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विजिटर पास जारी किए जाएंगे।

ये भी पढें- शारदीय नवरात्र में दर्शनार्थियों के लिए नहीं खुलेंगे इन पहाड़ावाली के पट
मंदिर परिसर में प्रवेश के 2 दिन पूर्व ही आने वाले श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अथवा मोबाइल नंबर 7828570775 पर कॉल के माध्यम से करवाना होगा। मंदिर प्रांगण में प्रवेश के दौरान रजिस्ट्रेशन द्वारा प्राप्त ई-विजिटर पास तथा पहचान के लिए श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा। मां शारदा देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का निशुल्क रजिस्ट्रेशन मंदिर में आने के पूर्व करना अनिवार्य किया गया है। कोई भी श्रद्धालु मंदिर में आने के 2 दिन पूर्व तक ऑनलाइन ई-विजिटर पास बुक कर सकता है।
ये रहेगा इंतजाम

– मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की पूर्ण जानकारी मंदिर प्रशासन को पहले से अनिवार्य रूप से देनी होगी
– कोरोना महामारी के समय में ज्यादा संक्रमित क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग करने में आसानी होगी
– मंदिर प्रबंध समिति के पास प्रत्येक घंटे का रिकॉर्ड होगा किस घंटे कितने यात्री दर्शन करने आने वाले हैं।
– 28 सितंबर से सिर्फ उन्हीं दर्शनार्थियों को दर्शन करने दिया जाएगा जो ऑनलाइन या 7828570775 पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे

Home / Satna / शारदीय नवरात्र में मां शारदे का करना चाहते हैं दर्शन तो करना होगा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो