scripttwo people found with entoxication | नशे के दो सौदागर पकड़े | Patrika News

नशे के दो सौदागर पकड़े

locationजयपुरPublished: Dec 13, 2015 07:37:08 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

 पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग जगह दबिश देकर एक व्यक्ति को नशीली दवाओं और एक अन्य को स्मैक सहित गिरफ्तार किया।

 नशे के खिलाफ अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने दो अलग-अलग जगह दबिश देकर एक व्यक्ति को नशीली दवाओं और एक अन्य को स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी मान सिंह गोदारा ने बताया कि पुलिस ने शहर के भगत सिंह चौक के पास एक कार में सादुलशहर के वार्ड 17 के फरसराम उर्फ कालू पुत्र कन्हैया लाल नाई को पकड़ा। उसके पास से तीन ग्राम स्मैक बरामद की गई। कार भी जब्त कर ली गई। वहीं अन्य कार्रवाई में पुलिस ने बस स्टैंड की बंद दुकानों के पीछे ढाणी 13 केआरडब्ल्यू निवासी सुरेश कुमार सहारण पुत्र सतपाल जाट को गिरफ्तार किया। इसके पास से 50 नशे की गोलियां और 27 नशे की सीरप बरामद की। उससे पूछताछ की जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.