scriptचार चोरों के पास मिले चांदी के गहने- बर्तन | Silver ornaments found near four thieves - utensils | Patrika News
सतना

चार चोरों के पास मिले चांदी के गहने- बर्तन

अमरपाटन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, नकदी व जीप भी आरोपियों के कब्जे से जब्त

सतनाMar 23, 2021 / 11:12 am

Dhirendra Gupta

Silver ornaments found near four thieves - utensils

Silver ornaments found near four thieves – utensils

सतना. चार चोरों की एक टोली को अमरपाटन थाना पुलिस ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से चोरी के चांदी के बर्तन, गहने, नकदी और एक जीप जब्त की गई है। कार्रवाही के बाद सोमवार को चारों आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए।
पता चला है कि अमरपाटन के इटमा खजुरी निवासी अरुण कुमार तिवारी पुत्र स्व. कामता प्रसाद तिवारी (36) निवासी की रिपोर्ट पर आइपीसी की धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम किया गया था। इसी तरह ग्राम करही नैना निवासी दीपक कुमार सिंह बघेल पुत्र निर्भय सिंह बघेल (52), फरियादी आदित्य प्रताप सिंह राठौर पुत्र इन्द्रपाल सिंह राठौर (52) निवासी ग्राम जमुनिया, देवदत्त मिश्रा पुत्र रामकरण मिश्रा (79) निवासी ग्राम कठहा की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 आइपीसी के तहत चोरी का अपराध कायम किया गया था। इन सभी मामलों में पुलिस को चोरों की तलाश थी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन व एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनोज सोनी एवं साइबर सेल की टीम ने चोरों की टोली का सुराग लगा लिया। संदेह के आधार पर दादू भाई गोड़ उर्फ सागर गोड़ निवासी रुझौही थाना गढ़ से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मुकेश गोड़, संतोष कुमार गुप्ता, हरिशंकर प्रजापति के साथ चोरी करना स्वीकार किया।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी संतोष कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता (43) निवासी ग्राम बैकुण्ठपुर थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा, मुकेश गोड़ पुत्र बालक गोंड़ (37) निवासी ग्राम ऐरा थाना रामपुर बाघेलान, हरिशंकर प्रजापति पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति (52) निवासी वार्ड 31 तरहटी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा, दादू भाई गोड़ उर्फ सागर गोड़ पुत्र बधाईया गोड़ (31) ग्राम रुझौही लालगांव थाना गढ़ जिला रीवा को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी प्रदीप गोड़ पुत्र महिपत गोड़ निवासी सेलना डोगरी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। आरोपी रैकी और चोरी के लिए संतोष की गाड़ी का उपयोग करते थे।
इस टीम ने यह जब्त किया
चोरी के इन मामलों का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी, एएसआइ उमाशंकर पाण्डेय, आशाराम उपाध्याय, आरक्षक सुशील पाण्डेय, मिथिलेश तिवारी, नीरज पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाठक, अनिल गौतम, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, दीपेश पटेल, कोटर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, आरक्षक धीरज यादव की अहम भूमिका रही। इस टीम ने चोरों से चांदी की थाल, चांदी का कटोरा, चांदी की चम्मच, चांदी की सकरी, चांदी की पायल, चांदी का पत्ता चढ़ा नारियल, चांदी का लोटा, चांदी का छत्र, 10 हजार रुपए नकद और एमपी 17 टीए 2461 नंबर की जीप जब्त की है।
गंदगी कर जाते थे चोर
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह शातिर चोर गिरोह रीवा जिले का है। इस गिरोह से पूछताछ में कई और बदमाशों के बारे में पता चला है। इस गिरोह की खासियत है कि यह सेंध लगाकर चोरी के बाद उस स्थान पर गंदगी कर जाता था। आरोपी घटना के समय हमला करने से भी नहीं चूकते थे। चित्रकूट की मोबाइल दुकान, अमदरा और कोटर में हुई घटनाओं के बारे में इस गिरोह से सुराग मिले हैं।

Home / Satna / चार चोरों के पास मिले चांदी के गहने- बर्तन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो