scriptशारदा महाविद्यालय और रामाकृष्णा कॉलेज पर भारी पड़े डिग्री कॉलेज के खिलाड़ी | six players made a place for the division amidst stiff competition | Patrika News
सतना

शारदा महाविद्यालय और रामाकृष्णा कॉलेज पर भारी पड़े डिग्री कॉलेज के खिलाड़ी

कड़ी स्पर्धा के बीच संभाग के लिए छह खिलाडि़यों ने बनाई जगह
शासकीय स्वसाशी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना बना विजेता

सतनाOct 18, 2019 / 01:48 pm

Jyoti Gupta

 six players made a place for the division amidst stiff competition

six players made a place for the division amidst stiff competition

सतना. मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की विश्वविद्यालयीन की जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन के सी जैन महाविद्यालय के तत्वावधान में दादा शुखेंद्र सिंह स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में पीजी, रामा कृष्णा कॉलेज, शारदा महाविद्यालय सरला नगर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया । मैच लीग पद्धति से खेला गया। जिसमें पी जी कॉलेज की टीम ने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देकर विजेता पद का खिताब जीता। इसी के साथ ही संभाग स्तर के लिए डिग्री कॉलेज के चार छात्र यश सिंह, प्रशांत सिंह, प्रशन्न जीत सिन्हा, विकास सिंह, जबकि शरदा महाविद्यालय से प्रशांत निगम और रामाकृष्णा कॉलेज से सिद्धार्थ सिंह को चुना गया। मैच के दौरान चयन समिति के सदस्य एस पी तिवारी, इंजीनियर एन डी मिश्रा के साथ मुख्य अतिथि पी जी कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी डॉ. के के सिंह, आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य भदौलिया मौजूद रहे। निर्णय नंद किशोर नंदा, हरमीत सिंह, अंशुमान सिंह ने किया।

Home / Satna / शारदा महाविद्यालय और रामाकृष्णा कॉलेज पर भारी पड़े डिग्री कॉलेज के खिलाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो