scriptडब्ल्यूसीआरएमएस दफ्तर की दीवार तोड़ चादर, तौलिया, फाइलें ले उड़े चोर | Theft in WCRMS office satna | Patrika News
सतना

डब्ल्यूसीआरएमएस दफ्तर की दीवार तोड़ चादर, तौलिया, फाइलें ले उड़े चोर

पदाधिकारियों ने जीआरपी, आरपीएफ में दर्ज कराई शिकायत

सतनाNov 12, 2019 / 01:07 am

Vikrant Dubey

Theft in WCRMS office satna

Theft in WCRMS office satna

सतना. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय की रवि-सोमवार की रात चोर दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए। आलमारी को ताला तोड़ा और अंदर रखी चादरा, तौलिया, प्लॉस्टिक के गुलदस्ते सहित रजिस्टर पार कर दिया। पदाधिकारियों ने मामले की शिकायत जीआरपी चौकी, आरपीएफ में शिकायत दर्ज कराई है। मंडल सचिव जबलपुर को भी सूचना दी है।
पदाधिकारियों ने बताया, रेलवे स्टेशन परिसर स्थित वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय ओपन लाइन शाखा में रवि-सोमवार की दरम्यानी रात दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए। दफ्तर में रखी सभी आलमारियों का चोरों ने ताला तोड़ा। आलमारी के अंदर रखी चादर, तौलिया, प्लॉस्टिक के गुलदस्ते, लेखा-जोखा रजिस्टर सहित अन्य सामग्री पार कर दी। मामले की जानकारी तब लगी जब पदाधिकारी सोमवार सुबह दफ्तर पहुंचे। कार्यालय का पूरा समान बिखरा पड़ा हुआ था।
दफ्तर के अंदर नजर पड़ते ही पदाधिकारियों का माजरा समझने में देर न लगी। वारदात के बाद वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों में आक्रोश फैल गया। सभी पदाधिकारी एकजुट होकर जीआरपी चौकी और आरपीएफ पोस्ट पहुंचने। जहां शिकायत दर्ज करा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा गिरफ्तार करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो