scriptSATNA : जिले के 13 केन्द्रों में गेहूं खरीदी की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई | Wheat procurement period extended to 31 May in 13 centers of the dist. | Patrika News
सतना

SATNA : जिले के 13 केन्द्रों में गेहूं खरीदी की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई

शेष केन्द्रों में अंतिम दिन एसडीएम की निगरानी में होगी गेहूं खरीदी

सतनाMay 26, 2020 / 02:43 am

Ramashankar Sharma

Wheat procurement period extended to 31 May in 13 centers of the satna district

Wheat procurement period extended to 31 May in 13 centers of the satna district

सतना. गेहूं खरीदी की तिथि बढ़ाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासन स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि चिन्हित जिलों में गेहूं खरीदी बढ़ाई जाएगी और कुछ जिलों में जहां खरीदी शेष है वहां की तिथि बढ़ाई जाएगी। ऐसे में सतना जिले में 13 केन्द्रों में खरीदी तिथि बढ़ाने की शासन स्तर से अनुमति दी गई है।
इन केन्द्रों में 31 तक खरीदी

मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले में जिन खरीदी केन्द्रों में 31 मई तक गेहूं खरीदी की तिथि बढ़ाई गई है उनमें सहकारी विपणन संस्था मर्या. उचेहरा मंडी उचेहरा केन्द्र क्रमांक 1, सेवा सहकारी संस्था उचेहरा बरमेन्द्र वेयर हाउस उचेहरा, सेवा सहकारी संस्था गुड़हुरू ओपन कैम्प चोरहटा, सहकारी विपणन संस्था मर्या. नागौद मंडी नागौद केन्द्र क्रमांक 2, सेवा सहकारी समिति बदेरा केन्द्र क्रमांक 1, सहकारी विपणन संस्था मर्या. नागौद मंडी नागौद केन्द्र क्रमांक 1, सेवा सहकारी संस्था भरहुत केन्द्र क्र.1 आशीर्वाद वेयर हाउस भटनवारा, सेवा सहकारी संस्था कुलगढ़ी केन्द्र क्रमांक 3 कुलगढ़ी, सेवा सहकारी समिति बठिया केन्द्र क्रमांक 1 बठिया, सेवा सहकारी संस्था जमुना केन्द्र क्रमांक 1 कूंद, सेवा सहकारी समिति सोनवारी केन्द्र क्रमांक 1 सोनवारी, सेवा सहकारी समिति मर्या. जनार्दनपुर केन्द्र क्रमांक 1 , सेवा सहकारी समिति संस्था बसुधा केन्द्र क्रमांक 1 बसुधा शामिल हैं।
सभी एसडीएम रहेंगे फील्ड में

इधर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने पूरे राजस्व अमले के साथ मंगलवार को फील्ड में रहेंगे एवं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। 13 केन्द्रों की तिथि बढ़ाई गई है शेष सभी में व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी जाए और कही विवाद की स्थिति नहीं बननी चाहिए। यह भी कहा गया है कि अगर कहीं किसान शेष रहते हैं तो उसकी जानकारी पृथक से दी जाए, इसे शासन को भेजा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो