scriptविजेता टीम का ट्राफी, कैश प्राइज और प्रशस्तिपत्र से सम्मान | Winning Team Trophy, Cash Prize and Testimonial Award | Patrika News
सतना

विजेता टीम का ट्राफी, कैश प्राइज और प्रशस्तिपत्र से सम्मान

श्रीरामाकृष्णा विधि महाविद्यालय में थर्ड जस्टिस जेएस. वर्मा मूटकोर्ट कॉम्पिटिशन

सतनाApr 26, 2019 / 02:29 pm

Jyoti Gupta

Winning Team Trophy, Cash Prize and Testimonial Award

Winning Team Trophy, Cash Prize and Testimonial Award

सतना. श्रीरामाकृष्णा विधि महाविद्यालय में थर्ड जस्टिस जेएस. वर्मा मूटकोर्ट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। इसमें 12 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में दो मूटर, एक रिसर्चर ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्री-राउंड, सेमीफ ाइनल राउंड, फाइनल राउंड हुए। मुख्यअतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सविच डीपी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जुवेनाइल कोर्ट न्यायाधीश मोना शुक्ला, लॉ प्राचार्य डॉ. एमके साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने कहा, मूटकोर्ट जैसे नोबेल प्रोफेशन में छात्रों को रियल कोर्ट जैसे व्यवहारिक प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। विशिष्ट अतिथि ने कहा, जस्टिस जेएस. वर्मा मूटकोर्ट प्रतियोगिता में छात्रों का भाग लेना बहुत ही गर्व की बात है। जस्टिस जेएस. वर्मा सुप्रीम कोर्ट में जीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सतना शहर से थे, उनके नाम से प्रतियोगिता निश्चित रूप से सतना शहर का नाम रोशन करती है। प्रतियोगिता में विजेता टीम अतुल सेन, दीपांजलि परिहार, प्रमोद साकेत को ट्रॉफ ी, कैश प्राइज से सम्मानित करके प्रशस्ति पत्र दिया गया। उपविजेता टीम को ट्रॉफ ी प्रदान की गई। सभी प्रतिभागी टीमों को सांत्वना प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एडवोकेट वीएन. राजूपत, एडवोकेट पुष्पराज सिंह , पीएम मंसूरी, वर्षा मिश्रा, मरियम सिद्धिकी ने प्री राउंड और सेमीफ ाइनल राउंड में निर्णयाक की भूमिका अदा की। एचओडी आशीष तिवारी ने आभार व्यक्त किया। संचालन भूमि धनवानी ने किया। मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी राजेन्द्र सिंह बघेल, सहा. प्राध्यापिका प्रिया सिंह चौहान, विनय कुमार पाठक सहित महाविद्यालय से प्रशासक संदीप भारती, डॉ. कविता परवंदा, वीएन जायसवाल, एचआर. डॉ. विजय कुमार वर्मा, इवेंट मैनेजर नीलाम्बर झा एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफ लता पर डायरेक्टर शम्मी पुरी ने बधाई दी।

Home / Satna / विजेता टीम का ट्राफी, कैश प्राइज और प्रशस्तिपत्र से सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो