scriptगोशालाओं के लिए साढ़े 56 लाख | 56 lakhs for cow sheds | Patrika News
सवाई माधोपुर

गोशालाओं के लिए साढ़े 56 लाख

गोशालाओं के लिए साढ़े 56 लाख

सवाई माधोपुरNov 21, 2019 / 01:02 pm

rakesh verma

गोशालाओं के लिए साढ़े 56 लाख

cow sheds

सवाईमाधोपुर. जिले की गोशालाओं के दिन फिरने वाले हैं। अब तक बजट की कमी के चलते बदहाल हो रही गोशालाओं व गोवंश के लिए जिला कलक्टर की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 में करीब साढ़े छप्पन लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह निर्णय बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई गोपालन समिति एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में किया गया। इनमें नंद बाबा गोसेवा समिति, श्रीकेशव गोरक्षा सेवा समिति भगवतगढ़, श्रीराधाकृष्ण गोसेवा समिति, रामदे गोशाला समिति बहरावंडा कलां, गोपाल गोशाला समिति गंगापुर व श्रीराधा मदनमोहन गोशाला वजीरपुर को चयनित किया गया है। बैठक में जिला स्तरीय एवं पंचायत समिति स्तर पर खुलने वाली नंदी गोशाला के संबंध में की गई कार्रवाई की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करने को भी कहा।

किसको कितना अनुदान राशि
नंद बाबा गोसेवा समिति 6 लाख 69 हजार 600
केशव गोरक्षा सेवा समिति भगवतगढ़ 5 लाख 95 हजार 800
राधाकृष्ण गोसेवा समिति सवाईमाधोपुर 15 लाख 3 हजार
रामदे गोशाला समिति बहरावंडा कलां 15 लाख 40 हजार 800
गोपाल गोशाला समिति गंगापुर 7 लाख 11 हजार
राधा मदनमोहन गोशाला वजीरपुर 6 लाख 22 हजार 800

Home / Sawai Madhopur / गोशालाओं के लिए साढ़े 56 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो