scriptडाक उत्पादों को जनता में पहुंचाने का आह्वान | Call for publicizing postal products | Patrika News
सवाई माधोपुर

डाक उत्पादों को जनता में पहुंचाने का आह्वान

गंगापुरसिटी . डाक विभाग की ओर से ऑपरेशन कनेक्ट इंडिया पोस्ट एवं आईपीपीबी विद समृद्धि अभियान के तहत निष्क्रिय खातों को पुर्नजीवित करने एवं नए खाते खोलने के लिए मंगलवार को मिर्जापुर स्थित मुख्य डाकघर में महामेला लगाया गया। इसमें 411 निष्क्रिय खातों को पुर्नजीवित किया गया। साथ ही आईपीपीबी के 486 नवीन खाते एवं 27 पीओएसबी के खाते खोले गए।

सवाई माधोपुरAug 13, 2019 / 09:18 pm

Rajeev

gangapurcity news

डाक उत्पादों को जनता में पहुंचाने का आह्वान

गंगापुरसिटी . डाक विभाग की ओर से ऑपरेशन कनेक्ट इंडिया पोस्ट एवं आईपीपीबी विद समृद्धि अभियान के तहत निष्क्रिय खातों को पुर्नजीवित करने एवं नए खाते खोलने के लिए मंगलवार को मिर्जापुर स्थित मुख्य डाकघर में महामेला लगाया गया। इसमें 411 निष्क्रिय खातों को पुर्नजीवित किया गया। साथ ही आईपीपीबी के 486 नवीन खाते एवं 27 पीओएसबी के खाते खोले गए।

मुख्य अतिथि तकनीकी परिमण्डल सहायक निदेशक ईशराराम थे। अध्यक्षता जिला डाक अधीक्षक गुमानसिंह शेखावत ने की। सहायक निदेशक ईशराराम ने सभी उप डाकपाल, सहायक डाकपाल, पोस्टमैन, एमटीएस एवं जीडीएस कर्मचारियों को निष्ठा से कार्य करते हुए डाक उत्पादों का जनता में प्रचार-प्रसार करने एवं स्थानीय मण्डल को अग्रणी स्थान दिलाने मेें सहयोग करने का आह्वान किया।
डाक अधीक्षक शेखावत ने डाकघर की विभिन्न बचत बैंक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने डाक कर्मियों से बचत बैंक सलाहकार के रूप में कार्य करने, आधार कार्ड बनाने, अपडेशन, विदेशों से पैसे मंगाने की सुविधा, गंगाजल बिक्री एवं ईईसील उत्पादों का जनता में प्रचार-प्रसार करने की बात कही। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सहायक अधीक्षक मनोज सोनी, प्रवीण मीना, निरीक्षक विष्णु कुमार सोनी, डाकपाल गणेश चन्द शर्मा, आईपीपीबी एसोसिएट मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो