scriptबच्चे सीख रहे धार्मिक शिक्षा के गुर | Children learn religious tricks | Patrika News
सवाई माधोपुर

बच्चे सीख रहे धार्मिक शिक्षा के गुर

बच्चे सीख रहे धार्मिक शिक्षा के गुर

सवाई माधोपुरMay 27, 2019 / 02:25 pm

rakesh verma

सवाईमाधोपुर. शहर स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में संस्कृति-संस्कार शिविर के दौरान शिविरार्थी।

शिविर के दौरान शिविरार्थी।

सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से महासमिति महिला अंचल के संयोजकत्व में श्रमण संस्कृति पाठशाला के सहयोग से शहर स्थित पाŸवनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में चल रहे नि:शुल्क धार्मिक संस्कार शिविर में 55 बच्चे जैन धर्म की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं महिला व पुरुष भी जैन शास्त्रों का ज्ञानार्जन करते हुए ज्ञान की अमृतधारा में भीग रहे हैं। समाज के प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि शहर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन सांवलियान मंदिर एवं अहिंसा सर्किल, आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी परिसर में सुबह-शाम दो पारियों में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आए पं. मनीष जैन शास्त्री, साहिल जैन शास्त्री एवं चमत्कारजी के पं. उमेश जैन शास्त्री द्वारा जैन धर्म के मूलभूत सिद्धांतों की आत्मीयता से शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस दौरान महासमिति की अध्यक्ष अनिता संघी, महामंत्री मनीषा बाकलीवाल, अनिता गोधा, सुमन झांझरी, सर्वार्थसिद्धि तीर्थ क्षेत्र समिति रणथम्भौर के प्रबंधक संजय जैन आदि मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / बच्चे सीख रहे धार्मिक शिक्षा के गुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो