scriptजस्टाना में ड्रग विभाग की कार्रवाई | Drug department's action in Justana | Patrika News
सवाई माधोपुर

जस्टाना में ड्रग विभाग की कार्रवाई

जस्टाना में ड्रग विभाग की कार्रवाई

सवाई माधोपुरDec 02, 2020 / 09:04 pm

Subhash

जस्टाना में ड्रग विभाग की कार्रवाई

सवाईमाधोपुर जिले के बौंली के जस्टाना गांव में एक मेडिकल की दुकान पर कार्रवाई करती ड्रग विभाग की टीम।

सवाईमाधोपुर. बौली के जस्टाना गांव में बुधवार को ड्रग विभाग टीम ने कार्रवाई की। यहां एक स्टोर संचालक अवैध तरीके से दवाइयां बेच रहा था।
जानकारी के अनुसार जस्टाना गांव में स्टोर मालिक दीपक कुमार गर्ग बिना ड्रग लाइसेंस के दवाईयां बेच रहा था। टीम ने मौके से 71 तरह की 40 से 50 हजार की दवाईयां जब्त की। सहायक औषधी नियंत्रक अजय कुमार के निर्देशन डीएसओ विनय जैन मौके पर पहुंचे और दवाइयों की जांच की। इस दौरान स्टोर संचालक बिना ड्रग से ड्रग लाइसेंस के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर कार्रवाई की।
औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित
सवाईमाधोपुर. निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं पाए जाने पर दो मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई निलम्बित किया है। सहायक औषधि नियंत्रक एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी अजय कुमार सबल ने बताया कि मैसर्स वंश मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर सवाई माधोपुर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 10 से 24 दिसंबर तक एवं मैसर्स शंकर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर छाण का औषधि अनुज्ञापन पत्र 7 से 11 दिसंबर तक अस्थाई रूप से निलम्बित किया है।


Home / Sawai Madhopur / जस्टाना में ड्रग विभाग की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो