scriptसोशल मीडिया की बताई ताकत | Explaining the power of social media | Patrika News
सवाई माधोपुर

सोशल मीडिया की बताई ताकत

गंगापुरसिटी . बामनवास स्थित डूंगरी वाले बालाजी पर भाजपा आईटी विभाग का सायबर योद्धा सम्मेलन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि जिला संयोजक मुकेश सेकेट्री ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की ताकत बताते हुए इसके माध्यम से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।

सवाई माधोपुरNov 04, 2018 / 11:44 am

Rajeev

gangapurcity news

सोशल मीडिया की बताई ताकत

गंगापुरसिटी . बामनवास स्थित डूंगरी वाले बालाजी पर भाजपा आईटी विभाग का सायबर योद्धा सम्मेलन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि जिला संयोजक मुकेश सेकेट्री ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की ताकत बताते हुए इसके माध्यम से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।

अध्यक्षता विधानसभा संयोजक विजय सिंह मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र मीना, गोविंदनारायण शर्मा एवं नारायणलाल महावर थे। संयोजक मुकेश सेकेट्री ने कहा कि आगामी चुनाव सोशल मीडिया के माध्यम से जीते जा सकते हैं। प्रत्येक बूथ पर एक-एक आईटी सदस्य तैनात किए हैं।
उन सभी को मंडल के अनुसार एक ग्रुप में फेसबुक एवं वाट्सएप से जोडऩा है। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव-ढाणी तक सरकार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है। इस दौरान सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय देने की नसीहत दी गई। इस मौके पर गिरीश गौतम, रवि शर्मा, भवानी राव, नेमीचंद, प्रेमदेवी मीना, हरकेश गुर्जर, रामलाल मीना, राजेन्द्र, हरिमोहन, प्रहलाद, रामकिशोर एवं कमलेश आदि मौजूद रहे।

रीति-नीति से कराया अवगत


भाजपा के बूथ महासम्पर्क अभियान के तहत शनिवार को बूथ संख्या 144 से 152 तक जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन से संपर्क कर उन्हें भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराया। इस अवसर पर पर एससी मोर्चा के जिला महामंत्री नारायण महावर, शक्ति केंद्र संयोजक सूरजमल जाट, विधानसभा विस्तारक पवन शर्मा आदि उपस्थित थे। इसके बाद शाम 6 बजे शक्ति केंद्र संयोजक गोपाल धमोनिया के नेतृत्व में बूथ संख्या 149, 103, 104 एवं 99 की बैठक दीनदयाल पार्क में हुई। इस दौरान वैष्णव एवं धमोनिया ने पार्टी की रीति-नीति बताईं। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष चौखेलाल, रवि गुर्जर एवं दिलीप पंवार आदि मौजूद रहे।

बूथ को मजबूत बनाने को जनसंपर्क


वजीरपुर . उपखंड क्षेत्र में शनिवार को बूथ महासम्पर्क अभियान के तहत वजीरपुर उपखंड के रेन्डायल, मोहचा, फुलवाड़ा, कुंसाय, वजीरपुर एवं श्यारोली पंचायतों में भाजपा विधायक मानसिंह गुर्जर एवं उनके कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। इस दौरान मोहचा के सबसे बुजुर्ग मदनमोहन शर्मा से आशीर्वाद लिया। विधायक ने बताया कि अभियान के तहत बूथ स्तर पर अपने-अपने बूथ के कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों एवं ग्रामीणों से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे चर्चा कर बूथ को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दामोदरलाल शर्मा, मुरारी पटेल, शिवसिंह मीणा, डॉ. माहिर अहमद, रमेश चंद शर्मा, ओम प्रकाश गोयल, हरकेश बैरवा, कमलेश जांगिड़, मदन मोहन शर्मा, मेघराज मीणा, रतिराम महावर एवं सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / सोशल मीडिया की बताई ताकत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो