scriptVIDEO ऑनलाइन बुकिंग में भी जोन आलॉट को लेकर फर्जीवाडे का अंदेशा | Junk alot on the online booking | Patrika News
सवाई माधोपुर

VIDEO ऑनलाइन बुकिंग में भी जोन आलॉट को लेकर फर्जीवाडे का अंदेशा

वन विभाग ने वाहनों को गलत जोन में भेजने की जताई आशंका वन विभाग खंगाल रहा रिकॉर्ड

सवाई माधोपुरMar 19, 2019 / 12:29 pm

Subhash

patrika

tourism

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में अनियमितताओं का सिलािसला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की ओर से करंट बुकिंग में फर्जीवाडे पर लगाम लगाने व बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का हवाला देकर मौजूदा सीजन में ही करंट बुकिंग को बंद करके पूरी बुकिंग को ऑनलाइन कर दिया था। लेकिन अब ऑनलाइन बुकिंग में भी फर्जीवाडे के मामले सामने आ रहे हैं। वन विभाग की माने तो बुकिंग पर जोन का बोर्डिंग पास जारी करने वाले कार्मिक ही बुकिंग प्रक्रिया में फर्जीवाडे को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला ेपर्यटकों कोगलत जोन में पार्क भ्रमण पर भेजने का है। हालांकि विभाग की ओर से फिलहल मामले की जांच करने की बात की जा रही है। हालांकि इससे विभाग के दावों की पोल भी खुलती नजर आ रही है।
यह है मामला
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग में निर्धरित वाहनों की संख्या के आधार पर ही वाहनों को जोन अलॉट किया जाता है। वहीं टिकट में जारी किए गए जोन में ही वाहनोंं को प्रवेश की अनुमति दी जाती है। अगर पर्यटक को अपने जोन में बदलाव कराना हँै तो इसके लिए पर्यटक को एक हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। साथ ही जोन में वाहनों की संख्या भी पूरी नहीं होनी चाहिए। लेकिन वन विभाग को पूर्व में पर्यटकों को गलत जोन में भेजे जाने की शिकायत मिली थी।
खंगाल रहे रिकॉर्ड
मामले में अब वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से अब जोन अलॉट को लेकर फर्जीवाडे की आशंका की जांच की जा रही है। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के सभी एंट्री प्वाइंटों से वाहनों के प्रवेश के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। साथ ही विभाग की ओर से वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम की रिपोर्ट भी मंगवाई गई है। साथ ही विभाग जोन चेंज के शुल्क की भी जांच कर रहा है।
इनका कहना है….
रणथम्भौर पार्क भ्रमण में जोन अलॉट को लेकर फर्जीवाडे की शिकायत मिली थी। कुछ वाहनों को संभवत: गलत जोन में भेजा गया था मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
– सुरेन्द्र सिंह धाकड़, एसीएफ , पर्यटन, रणथम्भौर, सवाईमाधोपुर।

Home / Sawai Madhopur / VIDEO ऑनलाइन बुकिंग में भी जोन आलॉट को लेकर फर्जीवाडे का अंदेशा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो