scriptMother Day 2019 : संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी, खेती-किसानी कर बेटे को पहुंचा मुकाम तक | Mother's Day 2019: Story of Success Written by Conflict | Patrika News
सवाई माधोपुर

Mother Day 2019 : संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी, खेती-किसानी कर बेटे को पहुंचा मुकाम तक

Mother Day 2019 : संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी, खेती-किसानी कर बेटे को पहुंचा मुकाम तक

सवाई माधोपुरMay 11, 2019 / 09:59 pm

Vijay Kumar Joliya

Mother Day 2019

Mother’s Day 2019

वजीरपुर . असमय जीवनसाथी का साथ छूटा तो उनके सपने पलभर में बिखरकर चकनाचूर हो गए। अब उनके कंधों पर घर चलाने की जिम्मेदारी के साथ तीन बेटे-बेटियों की शिक्षा-दीक्षा का भी भार था। खुद के सपने भले ही अधूरे रह गए, लेकिन बेटे-बेटियों का ख्वाबों को उड़ान देने के लिए संघर्ष की डगर पर चलते हुए सफलता की कहानी लिख डाली। हम बात कर रहे हैं मीना बड़ौदा निवासी कमलेशी मीना की।

ग्रामीण परिवेश में रहने वाली कमलेशी बताती हैं कि वर्ष २००७ में उनके पति की असामयिक मृत्यु हो गई। अब बेटों की जिंदगी संवारने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी। मैंने खेती-बाड़ी करके अपने बेटों को पढ़ाने की ठानी और उन्हें कभी भी आर्थिक तंगी का एहसास नहीं होने दिया। वर्तमान में कमलेशी के बड़े बेटे मुनेश कुमार मीना मुम्बई में अस्सिटेंट प्वाइंट मैन (एपीएम) के पद पर हैं, जबकि छोटे बेटे एमए करने के बाद रेलवे की तैयारी में जुटे हैं। कमलेशी ने सबसे पहले घर में बड़ी बेटी की शादी की। इसके बाद बेटों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाने की जिद पाली और इसमें वह कामयाब रहीं।

यूं लिखी कामयाबी की इबारत
कमलेशी के बड़े बेटे मुनेश बताते हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं मां की बदौलत हूं। पिता के दुनिया के जाने के बाद मां ने कभी भी हमारा हौसला नहीं टूटने दिया। मां ने हमारी थोड़ी-बहुत जमीन पर खेती से हमारा पालन-पोषण करने के साथ पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाया। साथ ही दूध बेचकर हमारी पढ़ाई जारी रखी। मुनेश बताते हैं कि यह मां के हौसले की ही बात है कि हमें कभी पढ़ाई के लिए पैसों की कमी नहीं आई। मुनेश बताते हैं कि उनके सिर से जब पिता का साया उठा तो वह १०वीं कक्षा में पढ़ते थे। इसके बाद उन्होंने कॉलेज की शिक्षा पूरी की। इसके बाद जयपुर में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी की। इसमें हर कदम पर मां का साथ मिला।

Home / Sawai Madhopur / Mother Day 2019 : संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी, खेती-किसानी कर बेटे को पहुंचा मुकाम तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो