scriptमंडियों में नई सरसों की आवक, बीते वर्ष के मुकाबले ज्यादा मिल रहे दाम | New mustard arrivals in the mandis, the prices are getting more than i | Patrika News
सवाई माधोपुर

मंडियों में नई सरसों की आवक, बीते वर्ष के मुकाबले ज्यादा मिल रहे दाम

मंडियों में नई सरसों की आवक, बीते वर्ष के मुकाबले ज्यादा मिल रहे दाम

सवाई माधोपुरMar 04, 2021 / 08:50 pm

Subhash

मंडियों में नई सरसों की आवक, बीते वर्ष के मुकाबले ज्यादा मिल रहे दाम

सवाईमाधोपुर में आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में लगे सरसों के ढेर।

सवाईमाधोपुर. जिले की कृषि उपज मण्डियों में नई सरसों की आवक शुरू होने के साथ ही अब सरसों तेल के दाम भी घटने लगे है। स्थिति ये है कि इन दिनों किसानों को सरसों के दाम 5100 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहे है। ऐसे में सरसो तेल के बढ़ते दाम भी अब कम होने लगे है। ऐसे में गृहणियों को थोड़ी राहत मिली है। इधर, जिला मुख्यालय स्थित आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में इन दिनों सरसों की बम्पर आवक हो रही है। मण्डी परिसर में जगह-जगह सरसों के ढेर देखे जा सकते है।
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा दाम
कृषि उपज मण्डी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल नई सरसों के दाम 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल थे,जबकि इस बार शुरूआती दाम ही 5100 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल है। ऐसे में इस बार शुरूआती भाव ही पिछले साल की तुलना से अधिक है।
15 रुपए घटे दाम
जिले में नई सरसों आने के साथ ही सरसों तेल के दामों में 15 रुपए की गिरावट आई है। करीब एक पखवाड़े पहले सरसों तेल के दाम 142 रुपए प्रति लीटर थे, जो वर्तमान में 128 रुपए प्रति लीटर हो गए है। ऐसे में गृहणियों को थोड़ी राहत मिली है।
फैक्ट फाइल
-मण्डी में आवक सरसों की आवक-2255 बोरी
-मण्डी में सरसों लेकर आ रहे किसान-250
– सवाईमाधोपुर में कुल पल्लेदार-200
-कुल व्यापारी-80
-कुल दुकाने-70
-एक महिने पहले सरसों तेल के दाम-142 रुपए प्रति लीटर
– वर्तमान में सरसों तेल के दाम-128 रुपए प्रति लीटर
ये बोले दुकानदार
कृषि उपज मण्डियों में नई सरसों की आवक शुरू होने से सरसों तेल के दाम 10 रुपए घटे है। पूर्व में सरसों तेल के दाम 140
सुरेशचंद गुप्ता, व्यापारी, बाल मंदिर कॉलोनी

करीब एक महीने पहले सरसों तेल के दाम 142 रुपए प्रति लीटर थे, लेकिन नई सरसों की आवक होने से सरसों का तेल 128 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। आगामी दिनों में सरसों के तेल और कम होंगे।
टिंकू कचौलिया,दुकानदार, बजरिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो