scriptप्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा | Participants displayed talent | Patrika News
सवाई माधोपुर

प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 21, 2018 / 01:50 pm

rakesh verma

तियोगिता में भाग लेती बालिकाएं।

भगवतगढ़ सुनारी के राउमावि में मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेती बालिकाएं।

भगवतगढ़. सुनारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय एसयूपीडब्लू शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। शिविर प्रभारी विजय मीना ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में बच्चों से विभिन्न रचनात्मक कार्य करवाए गए। इसके अतिरिक्त वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को जलेबी दौड़, मेहंदी प्रतियोगिता, रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। विजेता बच्चों को पारितोषिक दिया गया। इस अवसर पर पुष्पा देवी, नीलम शर्मा, राजेंद्र वर्मा, दयाराम गंगवाल, बाबूलाल बैरवा आदि मौजूद थे।

ब्लॉक स्तरीय मीना एवं गार्गी मंच मेले का आयोजन
भगवतगढ़. ग्राम पंचायत आदलवाड़ा कलां के गांव बोरदा में स्थित राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक स्तरीय गार्गी एवं मीना मंच मेला आयोजित हुआ। मेला संयोजक व प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने बताया कि मेले में ब्लॉक के चयनित राउमावि चौथ का बरवाड़ा, राउमावि बलरिया, राउमावि रजमाना, राउप्रावि रामसिंह पुरा, राउप्रावि जगमोदा तथा राउप्रावि बोरदा सहित छह विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में राउमावि बलरिया ने प्रथम तथा राउमावि सीकेबी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में राउमावि सीकेबी ने प्रथम जबकि राउप्रावि जगमोदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में राउप्रावि रामसिंहपुरा ने पहला तथा राउप्रावि जगमोदा ने दूसरा स्थान हासिल किया। कुर्सी दौड़ में राउप्रावि बोरदा ने प्रथम एवं राउप्रावि रामसिंहपुरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पारितोषिक दिए गए। इसके अलावा मेले में भाग लेने वाले प्रत्येक संभागी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो