scriptvideo पटेल बावड़ी में बहाया पसीना, निखरी बावड़ी], 70 फीट गहरी बावड़ी में किया श्रमदान | Patel Bahdi, Bahaya Sasina, Nikhri Baawdi, 70 feet deep Shabdan perfor | Patrika News
सवाई माधोपुर

video पटेल बावड़ी में बहाया पसीना, निखरी बावड़ी], 70 फीट गहरी बावड़ी में किया श्रमदान

पटेल बावड़ी में बहाया पसीना, निखरी बावड़ी], 70 फीट गहरी बावड़ी में किया श्रमदान

सवाई माधोपुरMay 19, 2019 / 03:49 pm

Subhash

patrika

पटेल बावड़ी में बहाया पसीना, निखरी बावड़ी], 70 फीट गहरी बावड़ी में किया श्रमदान

शिवाड़. राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत रविवार सुबह साढ़े सात बजे से कस्बे में महापुरा रोड स्थित पटेल बावड़ी में सफाई कर श्रमदान किया। करीब चार सौ साल पुरानी बावड़ी की सफाई में बच्चे, युवा, महिला-पुरूष, राजनीति व सामाजिक संगठनों के लोग जुट गए। हाथों में झाडू, परात-फावड़े लेकर कुण्ड में जमे मलबे को हटाया। इसके बाद सीढिय़ों में सफाई कार्य किया। इस दौरान अनावश्यक खरपतवार, धूल-मिट््टी को साफ किया। कुण्ड में निकले मलबे को बाहर डाला। कचरे को जलाया। श्रमदान में सभी ने उत्साह से भाग लिया।
ढाई घंटे चला श्रमदान
महापुरा रोड पर वर्षोंे पुरानी 70 फीट गहरी बावड़ी में विभिन्न संस्थानों, युवाओं, विद्यार्थी, स्कूली बच्चो, किसान, समाजसेवियों ने ढाई घंटे तक श्रमदान किया। सफाई कार्य के बाद बावड़ी का स्वरूप निखर आया।
इन्होंने किया श्रमदान
बावड़ी में श्रमदान को लेकर सुबह सात बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रमदान के दौरान शिवाड़ सैनी समाज के अध्यक्ष प्रहलाद सैनी, गिर्राज, विकास, राहुल, योगेश, नीलम, धन्नीदेवी, रामजीलाल, छोटूलाल, जतिन आदि मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / video पटेल बावड़ी में बहाया पसीना, निखरी बावड़ी], 70 फीट गहरी बावड़ी में किया श्रमदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो