scriptगौरवपथ से राह होगी आसान | Path will be easy | Patrika News
सवाई माधोपुर

गौरवपथ से राह होगी आसान

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरSep 24, 2018 / 12:45 pm

rakesh verma

 संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल।

रवांजना चौड़ में जीएसएस का लोकार्पण करते संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल।

सवाईमाधोपुर/रवांजना चौड़. संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने रविवार को गंभीरा में करीब 60 लाख रुपए की लागत से गौरवपथ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गौरवपथ के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में सड़क गन्दगी व कीचड़ की समस्या रहती थी। इसी प्रकार ग्राम रवांजना चौड़ में करीब 200 लाख रुपए की लागत से 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। इससे रवांजना चौड़ व आस-पास के गांवों की सबसे बड़ी मांग थी। रंवाजना डूंगर में 60 लाख की लागत से गौरवपथ का शिलान्यास किया।रंवाजना चौड़ में 33 केवी जीएसएस बन जाने से आस-पास के लगभग 20 गांवों को 33 केवी जीएसएस का लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की सुविधा मिलेगी। क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा व पूर्व में जो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती थी। उससेनिजात मिलेगी।

शिव कुमार पाठक बने अध्यक्ष
बौंली. ब्राह्मण समाज समिति के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में समाज के शिव कुमार पाठक पुत्र मथुरा लाल पाठक का एकमात्र आवेदन प्राप्त होने से उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया।

बरसात से उड़द-मूंग की फसलें हुई खराब
भगवतगढ़. क्षेत्र के कई गांवों में पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बरसात से खेतों में कटकर तैयार होने के लिए रखी उड़द एवं मूंग की फसल खराब होने लगी है। क्षेत्र के खेड़ली, धमून कलां, धमून खुर्द, रामड़ी, इटावा आदि गांवों के किसानों ने बताया कि पहले ही किट लगने से खराब हो चुकी उड़द मूंग की फसल को महंगी कीट नाशक का छिड़काव करके बचाने का प्रयास किया गया था, लेकिन अब बची फसल भी बरसात के कारण खराब हो गई है। किसानों ने बताया कि खेतों में काटकर तैयार करने के रखी उड़द-मूंग की फसल में बरसात से फफूंदी आने से फसल खराब हो गई। वहीं दूसरी ओर फलियों के अंदर का उड़द-मूंग बरसात से भीगकर पुन: अंकुरित हो गया। फसलों के खराब होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है।

Home / Sawai Madhopur / गौरवपथ से राह होगी आसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो