scriptनाचते-गाते गणेशधाम रवाना हुए पदयात्री | Pedestrians traveling to Ganeshdham dancing | Patrika News
सवाई माधोपुर

नाचते-गाते गणेशधाम रवाना हुए पदयात्री

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरSep 09, 2018 / 12:12 pm

Subhash

patrika

शिवाड़ में बड़ा अस्पताल स्थित सिद्धि विनायक मंदिर से रवाना होती पदयात्रा।


शिवाड़. गणेश मित्र मण्डल की ओर से शनिवार सुबह रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेशजी के लिए 20वीं पदयात्रा रवाना हुई। गौतम आश्रम से रवाना हुई पदयात्रा कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए घुश्मेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां पृथ्वीङ्क्षसह राजावत व मदन कुशवाह ने ध्वज पूजन कर पदयात्रा को रवाना किया।
इसके बाद पदयात्रियों ने बड़ा अस्पताल स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में गणेशजी की पूजा-अर्चना की। सुबह से हो रही बारिश के बीच गणपति बप्पा मोरिया गणेशजी के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके बाद सभी पदयात्री गणेशजी के भजनों पर नाचते-गाते रवाना हुए। मण्डल कोषाध्यक्ष बबलू माली ने बताया कि पदयात्री सारसोप, देवली, डिडायच, चौथकाबरवाड़ा, देवपुरा होते हुए 10 सितम्बर को सवाईमाधोपुर पहुंचेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील वर्मा, दिलीप नामा, विकास मिश्रा, लक्की अजमेरा, गणेश कुशवाह व पवन जाट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
भजन संध्या 12 को
गणेश मित्र मण्डल के तत्वावधान में 12 सितम्बर को बड़ा अस्पताल स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में 1008 दीपकों से महाआरती एवं रात नौ बजे से भजन संध्या होगी। यह जानकारी कार्यकर्ता दिलीप नामा ने दी।
रामेश्वर धाम के लिए पदयात्रा रवाना
बहरावण्डा खुर्द. जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने शनिवार को श्रीरामेश्वर धाम की चौथी पदयात्रा को रवाना किया। इससे पहले श्रद्धालुओं और पदयात्रियों ने श्री सांवरिया सेठ समिति के तत्वावधान में कस्बे के श्रीगणेश मंदिर में यात्रा के झंडे का पूजन किया। यात्रा के पदाधिकारियों ने बताया कि कस्बे से शुरू हुई पदयात्रा मेईकलां, गोठरा होते हुए श्री रामेश्वर धाम पहुंचेगी। जहां त्रिवेणी संगम स्थित परशुराम घाट पर पवित्र स्नान कर रविवार सुबह यात्रा ध्वज को चढ़ाया जाएगा। इस दौरान श्री सांवरिया सेठ संरक्षक गिर्राज जयबाला, रमेश जाट, अमर चौधरी, सीताराम माली, विद्याधर गौतम, बनवारी बेनीवाल सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
गांव-गांव दिया न्योता
छाण. श्रीदेवनारायण पैदल यात्रा सेवा समिति खंडार के तत्वावधान में सोमवार को खंडार कस्बे में स्थित बस्सी मोहल्ले के आराध्य श्री देवनारायण मंदिर से सुबह 8 बजे पैदलयात्रा रवाना होगी। मुख्य अतिथि डॉ बालाराम गुर्जर पशु चिकित्साधिकारी खंडार होंगे। अध्यक्षता लड्डूलाल कटारिया अध्यक्ष आम चौरासी गुर्जर समाज करेंगे। समिति अध्यक्ष गिर्राज कटारिया ने बताया पदयात्रा की तैयारियों में हेमराज गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को फरिया, गोपालपुरा, कटार, सोनकच्छ, बोहना, खंडेवला, लहसोड़ा, डागरवाड़ा, आच्छेर, किशनपुरा, फलौदी जालफाखेड़ी, दूमोदा कैलाशपुरी, हलोंदा आदि गांवों में न्यौता दिया। इस दौरान समिति संरक्षक रघुनाथ गुर्जर बरनावदा, पूर्व अध्यक्ष रामजीलाल खेरोडिया, शंकरलाल गुर्जर, हीरालाल सहित कई मौजूद थे।
पदयात्रा रवाना
मित्रपुरा. मुकंदपुरा से मोडश्वर महादेव की पंचम ध्वज पदयात्रा रवाना हुई। इसमें पदयात्री गाजे-बाजे से मुख्य ग्राम मुकुंदपुरा से रवाना हुए। चंद्रमोहन गुर्जर ने बताया कि यात्रियों के लिए खाने-पीने एवं चिकित्सा की पूर्ण व्यवस्था के साथ रवाना किया गया।

Home / Sawai Madhopur / नाचते-गाते गणेशधाम रवाना हुए पदयात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो