scriptशादी-विवाह के चलते लोग कर रहे गाइड लाइन का उल्लंघन | People are violating the guide line due to marriage. | Patrika News
सवाई माधोपुर

शादी-विवाह के चलते लोग कर रहे गाइड लाइन का उल्लंघन

फोटो है….शादी-विवाह के चलते लोग कर रहे गाइड लाइन का उल्लंघन-बाजार में चोरी-छिपे खुले रही दुकानें-हालांकि प्रशासन ने दिखाई सख्ती, काटे चालान

सवाई माधोपुरApr 20, 2021 / 07:34 pm

rakesh verma

शादी-विवाह के चलते लोग कर रहे गाइड लाइन का उल्लंघन

शादी-विवाह के चलते लोग कर रहे गाइड लाइन का उल्लंघन

फोटो है….
शादी-विवाह के चलते लोग कर रहे गाइड लाइन का उल्लंघन
-बाजार में चोरी-छिपे खुले रही दुकानें
-हालांकि प्रशासन ने दिखाई सख्ती, काटे चालान
गंंगापुरसिटी. प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई बंदिशें लगाते हुए सोमवार से जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया है। इस बीच आमजन की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने अति आवश्यक सेवा मेडिकल, किराना, दूध, फल-सब्जी, बैकिंग व परिवहन सेवाओं को बंद से परे रखा है। साथ ही होटलों से खाने की डिलीवरी एवं ई-मित्र पर आवश्यक कार्य के लिए छूट दी गई है, लेकिन कई लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलकर बाजारों में भीड़ कर रहे है। साथ ही कई दुकानदार बिना अनुमति दूकानें खोलकर गाइड लाइन का मखौल उड़ाते नजर आए। हालांकि प्रशासन ने ऐसे दूकानदारों को सख्ती के साथ समझाइश करते हुए दुकानें बंद करवाई। (ब.उ.)
भीड़ बढ़ा रही परेशानी
सरकार ने बंद के दौरान रेडिमेड, फुटवियर, आभूषण व अन्य सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान नहीं की है, लेकिन शादी-विवाह के सीजन के चलते लोग बाजार में आ रहे है, ऐसे में कई दुकानदार गाइड लाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे है। इस बीच दुकान पर जमा ग्राहकों की भीड़ सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी नहीं कर रही है। मंगलवार को शहर की घास मंडी में लोग चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। साथ ही बिना मास्क के भी लोग घूमकर संक्रमण का न्यौता देते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो